आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर दिनांक पच्चीस जनवरी को सायं सात बजे देश के राष्ट्रपति महोदय का राष्ट्र के नाम सम्बोधन प्रसारित किया गया , साथ ही आकाशवाणी के बागेश्वर,गैरसैण ,पिथौरागढ़ केन्द्रों से भी इसका अपलिंक के माध्यम से सुचारू प्रसारण किया गया एवं रात्रि सवा आठ बजे उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाक्टर के०के०पाल का सन्देश प्रसारित किया गया |
आज दिनांक छब्बीस जनवरी को दिन प्रात: नौ बजकर पांच मिनट से देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस की परेड समारोह का आँखों देखा हाल जनता को हिन्दी भाषा में प्रसारण के माध्यम से सुनवाया गया जिसके द्वारा ,देश की सांस्कृतिक और शौर्य की जानकारी सभी को प्राप्त हुई , स्थानीय स्तर पर अल्मोड़ा जनपद में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सुश्री ईवा श्रीवास्तव आईएएस द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह था,जहां आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र के अधिकारी श्री राजीव कुमार सक्सेना ने आकाशवाणी का प्रतिनिधित्व किया और समारोह की रिकार्डिग की ,जिसका प्रसारण आकाशवाणी से किया जायगा ,स्थानीय विद्यालयों,कार्यालयों की रेडियो रिपोर्ट की भी कवरेज की गयी स्थानीय रेडियो रिपोर्ट के साथ राज्यस्तरीय रिपोर्ट भी तैयार कर लखनऊ आकाशवाणी को भेजी गयी इसी क्रम में आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र पर भी प्रात: ध्वजारोहण घने कोहरे के बीच केन्द्राध्यक्ष डाक्टर करुणा शंकर दुबे ने किया गया जिस अवसर पर सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे,इसके ही साथ केन्द्र पर खेलकूद का भी आयोजन किया गया विजयी टीम को पुरस्कृत किया गया ,महिलाओं के बीच भी प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम रहे और विजेता को पुरस्कार दिए गये,जिस कार्य में केन्द्र के श्री चन्दन सिंह बोरा,श्री धनंजय शाह,श्री सन्तोष चन्द्र ,श्री संजय जोशी,श्री ललित मोहन जोशी,श्री चन्दन प्रसाद,श्री एस०के० पाण्डे ,श्री नरेश सिंह,श्री नरेंद्र सिंह,श्री पी०एस० मेहता ,श्री अजय कुमार ,श्री चन्द्र बल्लभ तिवारी,श्री सुन्दर राम,श्री बसंत सिंह,श्री हेम चंद तिवारी,श्री सुन्दर सिंह मेहता,श्री उमेश कुमार,श्री के०के० वर्मा ,श्री ललित मोहन चौबे ,श्री ब्रिजेश विश्वकर्मा,श्री अनिमेष अग्रवाल,श्री महेश चन्द्र पाण्डे ,श्री गौरव पन्त,श्री जगदीश सिंह खाती,श्रीमती अंजू पांगती,श्रीमती दीपिका पन्त,श्रीमती मधु सनवाल,श्रीमती माया जीना आदि ने उत्साह पूर्वक योगदान किया ,प्रसार भारती परिवार की ओर से सभी को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई |