Image may be NSFW.
Clik here to view.

Clik here to view.

आकाशवाणी भोपाल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 62वें परिनिर्वाण दिवस पर, उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई । आकाशवाणी भोपाल के कार्यालय प्रमुख एवं उप निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रमुख रियाज़उद्दीन कुरैशी, विज्ञापन प्रसारण सेवा प्रमुख श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती, श्री के.पी.सिंह (कार्यक्रम निष्पादक), श्री एम.के.पाण्डेय (सहायक अभियंता), श्री राजेश भट (कार्यक्रम निष्पादक) एवं श्रोता अनुसंधान एकांश व प्रचार प्रभारी दीपक सचदेव के साथ-साथ कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों ने बाबा साहेब के चित्र पर फूल-माला तथा पुष्प अर्पित कर, उन्हें अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। वरिष्ठ उद्घोषक अरविंद सोनी ने बुद्धवंदना ’’त्रिसरण पंचशील’’ का पाठ किया जिसे समस्त अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा दोहराया गया ।
Source : आकाशवाणी भोपाल