सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आकाशवाणी के गोरखपुर केंद्र ने सैनिकों और उनके परिवारों को अनूठी सलामी देने की तैयारी की है। केंद्र की ओर से सैनिकों को समर्पित एक घंटे का विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसे झंडा दिवस के अवसर गुरुवार की शाम 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।
इस विशेष कार्यक्रम में आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों के देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों को प्रमुखता से जगह दी गई तो एडी कन्या कालेज की एनसीसी कैडेटों को सैनिकों से जुड़े भावपूर्ण विचार रखने अवसर दिया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से सेना और सैनिकों की उपलब्धियों की जानकारी भी श्रोताओं को मिलेगी। यह जानकारी रक्षा विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिशासी डा. ब्रजेंद्र नारायण करेंगे तो रूपरेखा और प्रयोजन पर कार्यक्रम प्रमुख डा. तहसीन अब्बासी प्रकाश डालेंगे। संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिशासी अनामिका दुबे और प्रियंका निभाएंगी। आकाशवाणी के स्टूडियो में इस विशेष कार्यक्रम की बुधवार को रिकार्डिग की गई। रिकार्डिग के दौरान ही यह कार्यक्रम उस अवसर पर मौजूद लोगों में जोश भर गया। खासकर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। कुछ तो देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होने का निर्णय लेते भी दिखे।
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव