न्यायिक शक्तियॉं प्राप्त, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली की माननीय सदस्य डॉ. सुश्री स्वराज विद्वान की अध्यक्षता में विगत दिनों आकाशवाणी मुम्बई अपर महानिदेशक कार्यालय में आकाशवाणी दूरदर्शन के वेस्टर्न रीजन 1 और 2 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।
Image may be NSFW.
Clik here to view.

इस बैठक में प्रशासन की ओर से अपर महानिदेशक कार्यक्रम श्री नीरज अग्रवाल, सहायक निदेशक कार्यक्रम श्रीमती सुजाता परांजपे, लॉयजन ऑफीसर श्री के के धोरे, कार्यक्रम अधिकारी श्री रविश मंगलवेढे, वरि. प्रशासनिक अधिकारी श्री एस. सिंकु, हेड क्लर्क श्री मधुकर मातोण्डकर तथा आकाशवाणी दूरदर्शन एससीएसटी एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री ओ.पी. गौतम, राष्ट्रीय कार्यकारिणि सदस्य श्री प्रवीण नागदिवे, राज्य सचिव श्रीमती मनीषा निकाले, महाराष्ट्र स्टेट कमेटी मेंबर श्री अविनाश जोशी और डॉ. संतोष जाधव और विभिन्न यूनिट सेक्रेटरी शामिल हुए ।
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
बैठक के प्रारंभ में एडीजी महोदय द्वारा माननीय आयोग व एसोसिएशन महासचिव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया वहीं श्रीमती सुजाता परांजपे ने माननीय आयोग सदस्या को शॉल भेंट की । स्वागत भाषण एवं माननीय आयोग सदस्य का परिचय श्री नीरज अग्रवाल ADG (P) द्वारा दिया गया । समीक्षा बैठक संबंधी विभिन्न एजेंण्डा प्वाईंट जिसमें रोस्टर, बैकलॉग, हैरसमेंट, ट्रांसफर पॉलिसि आदि आयोग द्वारा पहले से ही कार्यालय को भेज दिए गए थे । जिस पर प्रशासन और एसोसिएशन के मध्य भी चर्चा हुई तत्पश्चात् इन विभिन्न बिंदुओं की माननीय आयोग द्वारा समीक्षा की गयी ।
Clik here to view.

Clik here to view.
