प्रसार भारती की 20 वी वर्श गांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार 17 नवबंर 2017 को आकाशवाणी रत्नागिरी और जिला रक्त संक्रमण कार्यालय रत्नागिरीने संयुक्त रूप से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया था । इस रक्तदान शिबिरमें 25 रक्तदाताओने रक्तदान किया । श्रोताओं को रक्तदान करने के लिए तथा उन्हें रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रक्तदाताओं की प्रतिक्रिया समय समय पर आकाशवाणी से प्रसारित की गयी । इस शिबिर के लिए जीवनदान गु्रप और जाणीव फांउडेशन रत्नागिरी ने विषेश सहभाग दिया । जिले के पुलिस
अधिक्षक श्री. प्रणय अशोकजी ने भी शिबिरमें हाजिर रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया । जिला शासकीय रूग्णालय की ब्लड बैंक की तज्ञ डाॅ. वेदंती राजभोसले, कुणाल साळवी, विक्रम चव्हाण, सुनिल दुधवडकर, राजेन्द्र पवार इन्होंने रक्त संकलित करने की प्रक्रिया पूर्ण की । आकाशवाणी रत्नागिरी के कार्यालय प्रमुख श्री. संजय खाडे , कार्यक्रम प्रमुख श्री. श्रीनिवास जरडीकर, कार्यक्रम अधिशासी श्री. सुहास विद्वास, श्री. संजय चव्हाण और श्री. पी. एम.मधुसदनन् इन सभी लोंगो के सहकार्य से यह रक्तदान शिबिर सफलतापूर्व सम्पन्न हुआ।
योगदान :Sanjay Y. Khade,Assistant Engineer(EH/HOO),AIR, Ratnagiri,ratnagiriair@gmail.com