दूरदर्शन केन्द्र भुवनेश्वर में 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। 14 सितंबर को प्रदीप प्रज्वलन के साथ पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस उद्घाटन समारोह में माननीय गृह मंत्री का हिन्दी दिवस के मौके पर दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया गया। कार्यलय प्रमुख उप-महानिदेशक (अभि.) श्री ध्रुब नन्द ने आह्वान किया कि पखवाड़ा के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं में सभी अधिकारी और कर्मचारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। 15 सितंबर को हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार के तकनीकी परिषद के सदस्य तथा नालको के राजभाषा परबंधक श्री हरिराम पंसारी ब्याख्याता के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने कंप्यूटर पर हिन्दी के प्रयोग विषय पर सारगर्भक जानकारी दी। हिन्दी पखवाडा 2017 के दौरान कूल 7 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिनांक 18.09.2017 को हिन्दी कविता पाठ व समाचार पठन प्रतियोगिता, दिनांक को 19.09.2017 हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता, 20.09.2017 को हिन्दी आशुभाषण , दिनांक 21.09.2017 हिन्दी शब्द पहेली प्रतियोगिता के प्रतिभागी, दिनांक 22.09.2017 को हिन्दी टिप्पण व आलेखन प्रतियोगिता के साथ हिन्दी चुटकुला प्रतियोगिता और दिनांक 25.09.2017 हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इन प्रतियोगिताओं में कूल 77 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 20 पुरस्कार प्राप्त हुए।
हिन्दी पखवाडे का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 03 अक्तुबर को किया गया। इलमें राज्य के अन्यतम प्रमुख विद्वान डा शंकर लाला पुरोहित मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में हिन्दी को जनजन तक पहूंचाने के लिए दूरदर्शन का आभार माना। उन्होंने कार्यालय में हिन्दी को प्रयोग में लाने के लिए दूरदर्शन केन्द्र भुवनेश्वर का अभिनन्दन करते हुए इस यात्रा को आगे भी जारी रखने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि ने सभी बिजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
Contributed By: Pranabandhu Behera ,pbbehera60@gmail.com