Image may be NSFW.
Clik here to view.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
ब्लाग रिपोर्टर /चित्र सौजन्य :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।,darshgrandpa@gmaul.com
Clik here to view.

Clik here to view.

आकाशवाणी लखनऊ के लोकप्रिय संगीत संयोजक और उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त उस्ताद युगान्तर सिन्दूर ने अपने गीतकार पिता प्रोफेसर राम स्वरुप सिंदूर को उनकी 87वीं जयंती पर लखनऊ के साहित्य और संगीत प्रेमियों की उपस्थिति में एक नायाब आयोजन करके याद किया ।सिंदूर मेमोरियल अकादमी के बैनर तले 7अक्टूबर को गाडगे प्रेक्षागृह में सम्पन्न इस आयोजन के मुख्य अतिथि उ.प्र.के राज्यपाल श्री राम नाइक और अध्यक्ष पर्यटन मंत्री प्रोफे.रीता बहुगुणा जोशी थीं।डा.ऊषा सिन्हा ने प्रोफे.सिन्दूर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला।इसके बाद उर्दू में मुम्बई के शायर जनाब इब्राहिम अश्क और हिन्दी में मुरादाबाद के कवि श्री माहेश्वर तिवारी को प्रोफे.राम स्वरुप सिन्दूर सम्मान 2017 से राज्यपाल महोदय के कर कमलों से नवाजा गया।तदुपरान्त राज्यपाल महोदय और प्रोफे.रीता बहुगुणा जोशी ने अपने विचार व्यक्त किये।अंत में गंगा जमुनी कवि सम्मेलन-मुशायरे ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिये।आयोजन में ब्लाग लेखक सहित लखनऊ के अनेक गणमान्य लोग ,कवि,संगीतकार,कलाकार लोग उपस्थित थे।
ब्लाग रिपोर्टर /चित्र सौजन्य :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।,darshgrandpa@gmaul.com