विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आकाशवाणी सम्बलपुर केंद्र में 14 सितंबर 2017 को हिन्दी दिवस मनाया गया । ‘हिन्दी दिवस’ को यादगार बनाने के लिए कार्यालय के प्रतीक्षा कक्ष में केंद्राध्यक्ष श्री एम आर के राव की अध्यक्षता में 14 सितंबर 2017 को शाम 4 बजे एक सभा का आयोजन किया गया । सभा के दौरान प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महानिदेशक आकाशवाणी से प्राप्त संदेश का पठन किया गया । उसके उपरांत केंद्र में हिन्दी पखवाड़ा आयोजित करने और प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए विचार विमर्श के बाद तिथि और समय के बारे में निर्णय लिया गया । हिन्दी पखवाड़ा के दौरान एक हिन्दी कवि संगोष्ठी का भी आयोजन करने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया । अध्यक्षीय अभिभाषण में केंद्राध्यक्ष ने आग्रह किया कि हिन्दी दिवस को महज एक औपचारिकता न समझकर राष्ट्रभाषा हिन्दी को राजभाषा के रूप में कार्यालईन कार्यों में व्यापक व्यवहार करें । उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कार्यालय द्वारा हिन्दी में हो रहे कार्यों तथा हिन्दी में 80 प्रतिशत कार्यसाधक रखनेवाले कार्मिकों के मद्देनजर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आकाशवाणी सम्बलपुर केंद्र को राजभाषा (संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग) नियम, 1976 के नियम 10 के उप नियम (4) के अनुसरण में अधिसूचित किया है । प्रारम्भ में श्री क्षेत्रमणि बिभार ने स्वागत भाषण एवं श्री संतोष पिंग ने धन्यवाद अर्पण किया ।
आकाशवाणी महानिदेशालय से जारी स्थायी अनुदेश अनुसार 15 सितंबर 2017 से 30 सितंबर 2017 तक केंद्र में हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाना चाहिए । परंतु दुर्गा पुजा के लिए अवकाश हेतु पखवाड़ा को 27 सितंबर तक मनाया जाने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर केंद्र में 18 सितंबर से 22 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । इस क्रम में 18 सितंबर को टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में श्री क्षेत्रमणि बिभार, वरिष्ठ आशुलिपिक प्रथम, श्री टी राजेश, अभियांत्रिकी सहायक द्वितीय और श्री जगदीश पटनायक, टकनिसियन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सर्वश्री युधिस्थिर भूए, प्रवर श्रेणी लिपिक एवं एस के भोई, प्रवर श्रेणी लिपिक ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किए ।
19 सितंबर को प्रबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें सुश्री एस के आर्या, प्रवर श्रेणी लिपिक ने प्रथम, श्रीमती सुशीला प्रीसीला मींज, पुस्तकालय एवं सूचना सहायिका ने द्वितीय एवं श्री अजय कुमार साहू, टकनिसियन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । श्रीमती प्रतिभा रानी पंडा, वरिष्ठ उद्घोषिका एवं श्री श्यामपद सरकार, अवर श्रेणी लिपिक और श्री चैतन्य प्रसाद बेश्रा, प्रवर श्रेणी लिपिक युग्म रूप से प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किए ।
उसी दिन विशेष रूप से एम.टी.एस कर्मचारियों के लिए श्रुत एवं दृश्य लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें श्री देवेंद्र नाथ चौबे, स्टुडियो परिचर ने प्रथम श्री विष्णु प्रसाद नायक, मोटर चालक ने द्वितीय, श्री मालिक मुंडा, सुरक्षा कर्मचारी ने तृतीय एवं श्री लंबोदर बुदुला, चपरासी, दीपक ओरम, एम टी एस एवं उपेंद्र कलेत, चपरासी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए ।
21 सितंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय राष्ट्रीय गोपाल विद्यामन्दिर के हिन्दी प्राध्यापिका श्रीमती तारा सडांगी को निर्णायक के रूप में बुलाया गया । इसमें श्री संतोष पिंग प्रथम, कार्यक्रम निष्पादक, श्री मनोज कुमार पुजारी,कार्यक्रम अधीसासी द्वितीय, श्री सत्यरंजन पंडा, टकनिसियन तृतीय, श्री प्रबिर कुमार मोहंती, अभियांत्रिकी सहायक एवं श्री हिमांशु कुमार पाढ़ी, वरिष्ठ टकनिसियन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
अंत में 22 सितंबर को प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ज़्यादातर कार्मिकों ने योगदान दिया । इसमें श्रीमती प्रतिभा रानी पंडा, वरिष्ठ उद्घोषिका एवं सुशीला प्रीसीला मींज, पुस्तकालय एवं सूचना सहायिका ने प्रथम स्थान, कसिफ़ जमील,अभियांत्रिकी सहायक एवं चन्दन सिंह, अभियांत्रिकी सहायक ने द्वितीय स्थान, मनोज कुमार पुजारी, प्रसारण निष्पादक एवं जगदीश पटनायक, तकनिसियन ने तृतीय स्थान तथा क्षेत्रमणि बिभार, वरिष्ठ आशुलिपिक एवं विष्णु प्रसाद नायक, मोटर चालक और प्रबिर कुमार मोहंती, अभियांत्रिकी सहायक एवं श्री कृष्ण चन्द्र भोई, वरिष्ठ तकनीसियन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए । प्रश्न मंच कार्यक्रम को श्रीमती तारा सडांगी ने संचालन किया ।
गौरतलब है कि 25 सितंबर को केंद्र में हिन्दी कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस क्षेत्र के जानेमाने हिन्दी कवि डॉक्टर सुशील दाहिमा(अभय), डॉक्टर राधाकृष्ण विश्वकर्मा, डॉक्टर वासुदेव साहू (चमन), श्री अनिल कुमार सिंहदेव एवं डॉक्टर मीना सोनी ने स्वरचित कविता पाठ किए । कार्यक्रम का संचालन श्री एम आर के राव जी ने किया । केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ।
27 सितंबर 2017 को केंद्र परिसर में हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह मनाया गया । केंद्राध्यक्ष श्री एम आर के राव की अध्यक्षता में हुई समारोह में डॉक्टर मुरारीलाल शर्मा, सेवानिवृत्त हिन्दी रीडर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे । केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख श्री जयराम मुंडा एवं क्षेत्रीय समाचार विभाग के उप निदेशक(समाचार) श्री सीतानाथ मिश्र भी मंचासीन थे । मुख्य अतिथि नें अपनी करकमलों से कृति प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए । श्री क्षेत्रमणि बिभार ने स्वागत भाषण के साथकार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Contributed by :- AIR SAMBALPUR,airsambalpur@gmail.com