दूरदर्शन केंद्र भोपाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया । उद्घाटन समारोह 14 सितंबर को डॉ सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी , संचालक मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें MTS वर्ग के लिए हिंदी शुद्ध लेखन , सभी हिंदी और हिंदीतर भाषियों के लिए तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता ,टिप्पण एवं प्रस्ताव लेखन ,पोस्टर आधारित कथा लेखन तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता प्रमुख रही। इसी दौरान केंद्र में एक हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसे प्रशासनिक अधिकारी श्री अरविंद गुप्ता ने संबोधित किया आज पखवाड़े के समापन पर अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन), मप्र पुलिस, सुश्री अनुराधा शंकर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। और उन्होंने पुरस्कार वितरण भी किया इस पखवाड़े में हिंदी अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार बाजपेई ने केंद्र में आयोजित इस भव्य आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। आशीष पोतनीस केंद्र प्रमुख एवं उपमहानिदेशक अभियांत्रिकी, सुश्री मालती सिंह कार्यक्रम प्रमुख, सुश्री पूजा पी वर्धन ,उपनिदेशक व समाचार प्रमुख और अन्य अधिकारी ने विशेष योगदान और मार्गदर्शन दिया।कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रमों का संचालन श्री संजय गुप्ता, अभि सहायक द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर केंद्र प्रमुख श्री आशीष पोतनिस की परिकल्पना व हिंदी अधिकारी श्री राजेन्द्र बाजपेई के अथक प्रयासों से पहली e-patrika "शब्द निवेश"का मुख्य अतिथि सुश्री अनुराधा शंकर द्वारा विमोचन किया गया।
योगदान :राजेन्द्र कुमार बाजपेयी,हिन्दी अधिकारी,Sanjay Gupta esaarjee@gmail.com