Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी मुम्बई में हिन्दी पखवाड़ा...

$
0
0
14 सितम्बर 2017 से आकाशवाणी मुम्बई में प्रारंभ हुए हिन्दी पखवाड़े का कल दिनांक 29 सितम्बर 2017 को समापन हो गया । इस दौरान आकाशवाणी मुम्बई के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कई हिन्दी प्रतियोगिताएॅं एवम् हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दी और गैर हिन्दी वर्ग के लिए हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता, सार्थक लेखन प्रतियोगिता, टिप्पण और आलेख प्रतियोगिता एवम् एमटीएस के लिए विशेषकर शुद्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 
इन प्रतियोगिताओं में कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रत्येक प्रतियोगिता में 5 पुरस्कार दिए गए जिनमे 2 सांत्वना पुरस्कार भी शामिल थे । पहला पुरस्कार रूपये 4000 का दूसरा पुरस्कार 3000 का तीसरा पुरस्कार 2000 का एवं सात्वना पुरस्कार 1500 रूपये के थे ।
इन प्रतियोगिताओं में विजेता इस प्रकार रहे —
शुद्ध लेखन प्रतियोगिता एमटीएस में पहला पुरस्कार श्री तारक रेडकर को दूसरा पुरस्कार मंगेश पालांडे, तीसरा पुरस्कार तुलसीराम धांडे, सात्वना पुरस्कार श्री सुनील सुर्वे एवं श्रीमती शीला पगारे को प्राप्त हुआ । 
निबंध लेखन अहिन्दी भाषी वर्ग में पहला पुरस्कार श्री रवीश मंगलवेढ़े को दूसरा पुरस्कार श्रीमती वैशाली त्रिवेदी, तीसरा पुरस्कार श्री प्रवीण नागदिवे, सात्वना पुरस्कार श्री निशिकांत जोशी एवं श्री संतोष संत को प्राप्त हुआ । 
निबंध लेखन हिन्दी भाषी वर्ग में पहला पुरस्कार श्री सुमित कटियार को दूसरा पुरस्कार श्री जैनेन्द्र तिवारी, तीसरा पुरस्कार कु. सुषमा यादव, सात्वना पुरस्कार श्री वैभव मण्डलोई एवं श्री मनोज अंबेश को प्राप्त हुआ । 
हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन अहिन्दी भाषी वर्ग में पहला पुरस्कार श्री प्रवीण नागदिवे को, दूसरा पुरस्कार श्री नरेन्द्र पटोले को , तीसरा पुरस्कार श्री निशिकांत जोशी, सात्वना पुरस्कार श्रीमती वैशाली त्रिवेदी एवं श्रीमती शुभदा रानाडे को प्राप्त हुआ । 
सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता अहिन्दी भाषी वर्ग में पहला पुरस्कार श्री प्रवीण नागदिवे को, दूसरा पुरस्कार श्री निशिकांत जोशी, तीसरा पुरस्कार श्री प्रफुल्ल तांबे, सात्वना पुरस्कार श्रीमती जयश्री भण्डारी एवं श्रीमती शुभदा रानाडे को प्राप्त हुआ । 
आशुभाषण प्रतियोगिता में हिन्दी भाषी वर्ग में पहला पुरस्कार श्री वैभव मण्डलोई को दूसरा पुरस्कार श्री नवीन जैन को, तीसरा पुरस्कार कु. सुषमा यादव को, सात्वना पुरस्कार श्री सुमित कटियार को प्राप्त हुआ । 
आशुभाषण प्रतियोगिता गैर हिन्दी भाषी वर्ग में पहला पुरस्कार श्री प्रवीण नागदिवे को दूसरा पुरस्कार श्रीमती वैशाली त्रिवेदी को, तीसरा पुरस्कार श्री निशीकांत जोशी, सात्वना पुरस्कार श्रीमती संघमित्रा भण्डारे एवं श्री नरेन्द्र पटोले को प्राप्त हुआ । 
वर्ष भर हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन योजना में श्री महादेव टिकस एवं श्री तारक रेडकर को पहला पुरस्कार दूसरा पुरस्कार श्रीमती श्रद्धा कदम, स्वाति कोरगांवकर एवं नमिता फाटक, तीसरा पुरस्कार श्रीमती संघमित्रा भंडारे श्री राजकुमार भारती श्री धीरज केदारी श्री नवीन जैन श्री सुनील सुर्वे श्रीमती अश्विनी टोपले श्रीमती जयश्री भण्डारी को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ । इन सभी विजेताओं को समापन समारोह के दौरान ही पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण के पूर्व समापन समारोह का औपचारिक आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं साहित्यकार श्रीमती सुनीता साखरे शामिल हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता की अपर महानिदेशक श्री एम एस थामस ने, मंच पर उपमहानिदेशक श्री सुधीर सोधिया, समाचार एकांश प्रभारी श्री आलम, सहायक निदेशक कार्यक्रम श्रीमती सुजाता परांजपे भी उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद सिंह ने किया ।
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR Mumbai 



Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>