Image may be NSFW.
Clik here to view.

आकाशवाणी अहमदाबाद में हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह में केंद्र के स्टाफ कलाकारोंने गुजराती गरबा गाकर ,संगीत भरा माहौल निर्माण किया और बाकि कर्मचारियोंने गरबे पर नृत्य का ठेका लेकर गुजराती संस्कृती को सादर किया.इस समारोह के मुख्य अतिथि थे बीएसएनएल के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर वी रमेश ,उन्ही के करकमलो द्वारा पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। केंद्र प्रमुख और उपमहानिदेशक (अ ) संजय सिन्हा ने कर्मचारियोंके उत्साहपूर्ण योगदान से ख़ुशी जताई।
ब्लॉग योगदान :संजय सिन्हा उपमहानिदेशक (अ ) आकाशवाणी अहमदाबाद