Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी मुम्बई में "स्वच्छता ही सेवा"अभियान...

$
0
0
आकाशवाणी मुम्बई में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत आकाशवाणी के अपर महानिदेशक कार्यक्रम श्री एम एस थामस द्वारा स्वयं सफाई करते हुए की गयी । इस अवसर पर संबोधित करते हुए अपर महानिदेशक कार्यक्रम श्री थामस ने कहा कि सफाई केवल एक दिन का या केवल औपचारिकता का काम नहीं बल्कि ये निरंतर चलने वाली प्रक्रिया होती है । हमें चाहिए कि हम अपने आस—पास के वातावरण, अपनी टेबल, अपनी अलमारियों को साफ और सुव्यवस्थित रखें । कोशिश करें कि कचरा हमेशा डस्टबीन में ही डाले । इस प्रकार जब हम गंदगी नहीं करेंगे तो अपने आप सफाई भी हो जाएगी । 
और सबसे बड़ी बात कचरा न करते हुए अपना घर, आॅफिस, शहर तो साफ रखें ही साथ ही अपना मन भी साफ रखें ताकि सौहार्द और भाई—चारे की भावना भी पल्लवित होती रहे ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में आपके साथ कार्यालय के सभी अधिकारी—कर्मचारी सहयोगी बने इसमें प्रमुख रूप से केन्द्र के उपमहानिदेशक अभियांत्रिकी श्री सुधीर सोधिया, सहायक निदेशक कार्यक्रम डॉ. महेश केलुस्कर, उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री आर आर ढवले, समाचार विभाग के प्रभारी श्री आलम,श्रोता अनुसंधान एकांश प्रभारी श्री प्रवीण नागदिवे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एस. के. सिंकु, कार्यक्र्म अधिकारी सुश्री वैशाली त्रिवेदी, डॉ. संतोष जाधव, एई श्री क्षीर सागर श्री जोशी,  वरिष्ठ उद्घोषक श्री आनंद सिंह व श्री जी. श्याम, मुख्य लिपिक श्री मधुकर मातोण्डकर व श्री उमेश मेंडन, श्री पराग कदम, श्री भगत, श्री टिकस, श्रीमती मनीषा निकाले, श्री दलवी, श्री सोनावले आदि भी शामिल हुए । 
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR Mumbai


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>