Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी पणजी में "टिप्पण और मसौदा "पर कार्यशाला का आयोजन...

$
0
0
आकाशवाणी पणजी में दिनांक 10 मार्च 2016 को  "टिप्पण और मसौदा "इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । गोवा शिपयार्ड के उपमहाप्रबंधक,राजभाषा डाॅ. एस. बी. प्रभुदेसाई ने उक्त विषयपर पाॅवरपाॅईंट प्रस्तुतिकरण किया । 
प्रभारी हिंदी अधिकारी श्री दामोदर आठलेकर ने कार्यशाला में सहभागी सभी कर्मचारियों का स्वागत किया और वक्ता डाॅ. प्रभुदेसाई का परिचय भी करवाया । तदपश्चात डाॅ. प्रभुदेसाई ने अपने व्याख्यान में कार्यालयीन कामकाज में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के पत्राचार के बारे में सभी को अवगत कराया । सामान्य कार्यालयीन पत्र, कार्यालय ज्ञापन, ज्ञापन, अंतर कार्यालय ज्ञापन, अर्धसरकारी पत्र, अनौपचारिक टिप्पणी, पृष्ठांकन, आदेश, विज्ञापन, निविदा सूचना, सूचना, अनुस्मारक, परिपत्र, आवेदन, अधिसूचना, संकल्प, प्रेस नोट, द्रुतपत्र, सेविंग्राम तथा कार्यालय आदेश इनके बारे में वक्ता डाॅ. प्रभुदेसाई ने विस्तार से उदाहरणसहीत जानकारी   दी । पत्राचार करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए तथा सरल, सुगम और सही कार्यालयीन भाषा के उपयोग से हिंदी भाषा में अधिकतम पत्राचार करना कैसे संभव है इसपर डाॅ. प्रभुदेसाई ने जानकारी दी । इस कार्यशाला की अवधि देढ़ घंटे रही । उपस्थित सभी कर्मचारियों ने इस पाॅवरपाईंट प्रस्तुतिकरण पर अपनी प्रसन्नता प्रकट की और आधुनिक तकनिक से भाषा को विकास और प्रगती में अपना योगदान देने का संकल्प बनाया । इस कार्यशाला में अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । अंत में कार्यालय प्रमुख  श्री चंद्रमणि बेसेकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । 
Source-Dinkar Yadav, Blog Report-Praveen Nagdive

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>