आकाशवाणी भोपाल द्वारा ‘‘सिंहस्थ, 2016’’ पर केन्द्रित कार्यक्रमों की कड़ी में प्रसारित होने वाली , रेडियो श्रृंखला ‘‘अमृत घट बरसे” की नौवीं कड़ी का प्रसारण आगामी 30 अप्रैल 2016(शनिवार) को तथा दसवीं कड़ी का प्रसारण आगामी 02 मई 2016 (सोमवार) को, प्रातः 08:30 बजे से प्रातः 08:45 बजे तक किया जाएगा।
‘‘अमृत घट बरसे’’ की नौवीं कड़ी में ‘‘इतिहासविदों, पुरातत्ववेत्ताओं और संस्कृत साहित्य के माध्यम से श्रोताओं को उज्जयिनी के वैभवशाली अतीत में ले जाने का प्रयास किया गया है तथा चंड प्रद्योत के काल से आरंभ होकर उज्जयिनी पर शको के आक्रमण तक के इतिहास का समावेश भी इस कड़ी में किया गया हैं। इसके साथ-साथ इस कड़ी में प्रद्योतकाल में भास द्वारा रचित नाटक ‘‘प्रतिज्ञा यौगंधरायण’’ के नाट्यंशों का भी इसमें समावेश है।
अमृत घट बरसे की दसवीं कड़ी, उज्जयिनी के परम प्रतापी राजा विक््रमादित्य पर केन्द्रित है। इस कड़ी में विक््रमादित्य को आधार बनाकर लिखी गयी कथाओं के उल्लेख के साथ बेताल पच्चीसी की एक कथा का नाट्य रुपांतरण को इसमें सम्मिलित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विक्रमादित्य के काल को लेकर इतिहासविदों के मतभेदों के बीच, इस रुपकात्मक कार्यक्रम की कडि़यां ‘‘विक्रमादित्य शोध पीठ उज्जैन’’ द्वारा की गईं नवीनतम खोजों के आधार पर तैयार की गई हैं, जिसमें विक्रमादित्य के संबंध में प्रचलित कथायें व जनश्रुतियां हंै कि, राजा विक््रमादित्य ने हीं, ‘‘विक्रम सम्वतसर’’ की स्थापना की थी।
इस कार्यक्रम को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य स्थित समस्त आकाशवाणी केन्द्र अनुप्रसारित (रिले) करेंगे तथा इन कडि़यों कोे, मध्यप्रदेश स्थित विविध भारती केन्द्र ( भोपाल, इन्दौर व जबलपुर विविध भारती ) भी प्रसारित करेंगे। इन विविध भारती केन्द्रों द्वारा नौवीं कड़ी का प्रसारण आगामी 30 अप्रैल 2016(शनिवार) को तथा दसवीं कड़ी का प्रसारण आगामी 02 मई 2016 (सोमवार), को प्रातः 09ः15 बजे से प्रातः 09ः30 बजे तक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आकाशवाणी भोपाल द्वारा ‘‘अमृत घट बरसे की आठ कडि़यों का प्रसारण को किया जा चुका है। जिन्हें श्रोताओं की काफी सराहना मिली है तथा इस श्रृंखला को बहुत पसन्द किया गया है।
इस रेडियो श्रृंखला ‘‘अमृत घट बरसे’’ के सभी 13 एपीसोड (कडि़यों) का प्रायोजन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, भोपाल, द्वारा किया जा रहा है।
‘‘अमृत घट बरसे’’ रेडियो श्रृंखला की यह कडि़यां आकाशवाणी भोपाल के केन्द्र निदेशक श्री अनवार अहमद खान की परिकल्पना और संयोजन में तैयार कर प्रसारित की जा रही हैं। इन कडि़यों के प्रस्तुतकर्ता आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश ढौंडियाल हैं, जबकि इनकी सह-प्रस्तुति आकाशवाणी भोपाल के वरिष्ठ उद्घोषक डाॅ. अरविन्द सोनी की है।
योगदान—राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे