Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी भोपाल में भी साम्प्रदायिक सद्भाव की शपथ...


Image may be NSFW.
Clik here to view.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
आकाशवाणी भोपाल में आज ‘‘सद्भावना दिवस’’  के लिए उप निदेशक (अभि.) व केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कार्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की शपथ दिलाते हुए प्रतिज्ञा कराई कि, मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। 
मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी।
शपथ ग्रहण के समय आकाशवाणी भोपाल तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा के अधिकारीगण व कार्मिकगण उपस्थित थे। 
उल्लेखनीय है कि, पूर्व प्रधानमंत्री (स्व.) श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त, 2017 के दिन कार्यालय में अवकाश होने के कारण, आकाशवाणी महानिदेशालय के निर्देशानुसार, आकाशवाणी भोपाल में आज दिनांक 18 अगस्त, 2017 (शुक्रवार) को प्रातः 11.00 बजे “सदभावना दिवस” के लिए केन्द्राध्यक्ष द्वारा आकाशवाणी भोपाल तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा के अधिकारियों/कार्मिकों को भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए यह शपथ दिलायी गई। 
Source-Rajeev Shrivastav, AIR Bhopal. Blog Report-Praveen Nagdive 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>