आकाशवाणी मुम्बई में सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा ग्रहण का आयोजन किया गया जिसमें उपमहानिदेशक अभियांत्रिकी श्री सुधीर सोधिया द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलायी गयी.
"मैं प्रतिज्ञा करता/करती हॅूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी । मैं पुन: प्रतिज्ञा करता हॅूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाउंगी ।"
प्रतिज्ञा लेने के लिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।
Blog Report-Praveen Nagdive ARU AIR Mumbai