उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण मेले का एक अलग ही सामाजिक और धार्मिक महत्व है। आकाशवाणी इलाहाबाद द्वारा इस महत्वपूर्ण आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई जाती है। प्रति वर्ष इसमें उपस्थित होने वाले स्थानीय तथा बाहर से आये श्रद्धालु गण आकाशवाणी इलाहाबाद द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों की बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं।
इसी कड़ी में विगत नौ मार्च को आकाशवाणी द्वारा चित्रकूट में उपस्थित विशाल जनसमुदाय के समक्ष विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश की विख्यात लोक नाट्य विधा नौटंकी शैली में प्रस्तुत "चित्रकूट में राम"तथा लोक नृत्य को भरपूर सराहना मिली।
रिपोर्ट द्वारा :- श्री. अभिनय श्रीवास्तव(कार्यक्रम अधिशाषी) , diep.shivach@gmail.com