स्थापना दिवस: 4 मई 1991
शिवपुरी मध्य प्रदेश प्रान्त का एक शहर है जो ग्वालियर से 113 कि॰मी॰ की दूरी पर है। यह एक पर्यटक नगरी है और यहाँ का सौँदर्य अनुपम हैँ। शिवपुरी की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने के लिए यहाँ पर्यटक बड़ी संख्या में आते है। शिवपुरी में ग्वालियर के सिंधिया वंश की समर कैपिटल थी। वे शिवपुरी में गर्मियों के दिनों में यहाँ रहने के लिए आया करते थे। शिवपुरी के घने जंगलों में मुगल सम्राट शिकार खेलने आते थे। अकबर ने यहीं से हाथियों के विशाल झुंड और शेरों को पकड़ा था।
शिवपुरी के इन घने जंगलों को अब अभयारण्य में तब्दील कर दिया गया है, जहाँ अनेक दुर्लभ पशु-पक्षियों और वनस्पतियों को देखा जा सकता है। शिवपुरी में बने कुछ महल और झीलें यहाँ आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहती हैं।पूरे वर्ष शिवपुरी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहता है।
शिवपुरी की संस्कृति के बढ़ावे के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा ४ मई १९९१ को आकाशवाणी शिवपुरी की स्थापना की गई I इस केंद्र की स्थापना से जिले के रंगकर्मी , इतिहासकार, साहित्यकार, प्रबुद्ध एवं आम नागरिकों में अत्यंत उत्साह देखा गया I तब से आज तक आकाशवाणी शिवपुरी अनवरत रूप से श्रोताओं की श्रव्य आकांछाओँ को पूरा करते हुए अपने ध्येय वाक्य "बहुजन हिताय बहुजन सुखाय "को पूर्ण करने के प्रयासों में आज तक लगा हुआ है I
इस केंद्र द्वारा तैयार एवं प्रसारित होने वाले कुछ कार्यक्रम जैसे - डगर विकास की , भारत में है विशवास, संस्कार गीतों की रिकॉर्डिंग पर आधारित कार्यक्रम अंचल के लोगो द्वारा पसंद किये जाते हैंI केंद्र के स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष फ़ोन इन कार्यक्रम एवं पूर्व में रिकॉर्ड की गई भेंट वार्ताओं पर आधारित विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है I कार्यालय प्रमुख श्री बी. पी . सिंह के साथ समस्त स्टाफ व्यक्तिगत तौर पर अपने कक्षों व कार्यालय परिसर की सफाई में अपना योगदान कर रहे हैं l
योगदान :B. P. Singh (ADE),AIR Shivpuri,seairspr@gmail.com