केन्द्र के कमीशन की तारीख :- 30.04.1991
कार्यक्रम प्रमुख के नाम:- श्री विवस्वान आर्य
अभियांत्रिकी प्रमुख के नाम:- श्री शफ़ाअत अली
सर्वोत्तम कार्यक्रम और उनके समाज पर प्रभावः-
केन्द्र से माह में दो बार केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर एकाग्र ‘‘हमारा बैतूल‘‘ कार्यक्रम प्रसारित होता है ।15 मिनट के इस रूपकात्मक कार्यक्रम में दिनांक 10.03.2017 को बैतूल जि़ले में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की स्थिति के संबंध में एक कार्यक्रम प्रसारित हुआ । इस कार्यक्रम में किसान श्रोताओं को मिट्टी परीक्षण के लाभों के बारे में जानकारी दी गयी और शासन की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभान्वितों से चर्चा की गयी।
तकनीकी टीम के सदस्यों के नाम तथा स्टेशन पर किए गए विशेष तकनीकी कार्य:-01 श्री शफ़ाअत अली, सहायक अभियंता 02. श्री अशोक वी. गनथडे़, वरि. अभियांत्रिकी सहायक
03 श्री लाजर पी. अलाप्पाट, अभियांत्रिकी सहायक 04. श्री ओ.पी. भूमरकर, अभियांत्रिकी सहायक
05 श्री आशीष पाल, अभियांत्रिकी सहायक 06. श्री संदीप कुमार तिवारी, अभियांत्रिकी सहायक
07 श्री जी.के. चौहान , वरि. तकनीशियन 08. श्री अशोक कुमार सोनारे, तकनीशियन
09. श्री सुदर्शन मालवी तकनीशियन
तकनीकी कार्य -
तकनीकी अनुभाग की टीम भावना का ही परिणाम है कि केन्द्र पर दिनांक 25.07.2015 को 6 किलोवाट का नया ट्रांसमीटर , लगाया गया । इसके पश्चात नया 62.5 केव्हीए डीजल जनरेटर , 31.5 केव्हीए का सर्वो स्टेबलाइजर तथा 30 केव्हीए का यूपीएस लगाया गया तथा ये सभी सूचारू रूप से कार्य कर रहे हैं ।
केन्द्र के प्रशासनिक अनुभाग में स्टाफ की अत्यधिक कमी होने के बावजूद समस्त प्रकार के लेखा प्रशासनिक एवं भंडार संबंधी कार्य समयबद्ध तरीके से नवीनतम टेक्नाॅलाजी के जरिये संचालित हो रहे हैं ।
पूरे देश में चल रहे ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के अंतर्गत केन्द्र पर समय - समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है ।
द्वारा योगदान :- श्री. शफाअत अली, सहायक अभियंता आकाशवाणी: बैतूल