Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

अरुण पाण्डेय ''अभिनव अरुण''वरिष्ठ उदघोषक आकाशवाणी वाराणसी के ग़ज़ल संग्रह ''बादल बंद लिफ़ाफ़े हैं ''एवं काव्य संग्रह ''मांद से बाहर ''का लोकार्पण

$
0
0



समकालीन कविता और ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर अभिनव अरुण के दूसरे ग़ज़ल संग्रह ''बादल बंद लिफ़ाफ़े हैं ''एवं प्रथम काव्य संग्रह ''मांद से बाहर ''का लोकार्पण समारोह रविवार, दिनांक २ अप्रैल २०१७ को इलाहाबाद स्थित हिन्दुस्तानी अकादमी सभागार ,सिविल लाइन , में होगा. इस अवसर पर प्रख्यात कवि श्री यश मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सुपरिचित समालोचक डॉ ओम निश्चल (दिल्ली) मुख्य अतिथि होंगे . ग़ज़ल कार के संपादक डॉ दीपक रूहानी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कवि नन्दल हितैषी, डॉ अमिताभ त्रिपाठी और डॉ रविनंदन सिहं विशिष्ट अतिथि होंगे . अंजुमन प्रकाशन , इलाहाबाद के तत्वावधान में आयोजित समारोह में पुस्तक चर्चा, मुशायरा सह कवि सम्मेलन एवं पुस्तक प्रदर्शनी भी निर्धारित है .इस अवसर पर अंजुमन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कुल आठ पुस्तकों का लोकार्पण होगा. 

अरुण पाण्डेय ''अभिनव अरुण''सम्प्रति आकाशवाणी वाराणसी में वरिष्ठ उदघोषक के पद पर कार्यरत हैं .अंजुमन प्रकाशन से तीन वर्ष पूर्व प्रकाशित इनका पहला ग़ज़ल संग्रह ''सच का परचम ''साहित्य जगत में चर्चित रहा है . अभिनव अरुण की रचनाएँ हिंदी - उर्दू की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं .भारतीय लेखक शिविर में कविता का प्रथम पुरस्कार , परिवर्तन के प्रतीक सम्मान , आगमन भूषण सम्मान , दुष्यंत कुमार स्मृति सम्मान ,आगमन साहित्य सम्मान आदि अनेक पुरस्कारों और सम्मानों से विभूषित अभिनव अरुण की रचनाएँ 'सारांश समय का ' , त्रिसुगंधि' , 'सहोदरी सोपान' , पुष्पगंधा ' , प्राची की ओर'और ''सरगम ''आदि साझा संग्रहों में भी संकलित हैं .इनकी रचनाएँ कविताकोश सहित इन्टरनेट की प्रतिष्ठित वेब साईट पर भी उपलब्ध हैं . 
संपर्क - अभिनव अरुण मोबाइल 9415678748

प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>