प्रसार भारती आकाशवाणी जालंधर की ओर से विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को नाटक उत्सव 2017 का आयोजन किया गया। केएल सहगल मेमोरियल हॉल में केवल धालीवाल द्वारा निर्देशित नाटक पुल सिरात और हरदीप गिल द्वारा निर्देशित इश्क रीमिक्स प्ले का मंचन किया गया। इस अवसर पर रंगमंच की प्रसिद्ध अदाकारा जतिंद्र कौर समेत आकाशवाणी के नाट्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रमुख संतोष ऋषि, अभियांत्रिकी प्रमुख ऋषि कपूर भी मौजूद रहे।
पुल सिरात : नाटक डॉ. स्वराजबीर सिंह ने लिखा है। इसमें 1947 के बंटवारे को मुख्य रखते हुए दिखाया गया कि किस तरह एक मुस्लिम युवती का धर्म परिवर्तन करकेसिख नौजवान उससे शादी कर लेता है। पाकिस्तान से पुलिस वाले उसे लेने भी आते हैं, लेकिन वह मना कर देती है और कहती कि मेरा कोई मुल्क नहीं। ज्यादा शराब पीने के कारण उसके पति की मौत हो जाती है, जिसके बाद उसका दिमागी संतुलन भी खराब हो जाता है। इसके बाद उसका एक बेटा एक्सीडेंट में मर जाता है तो दूसरा आतंकवादियों के सथ मिल जाता है। प्ले का अंत बहुत ही मार्मिक है। इसमें मनदीप घई, गुरतेज मान, सरबजीत सिंह, प्रितपाल, सुखविंदर विर्क, विकास जोशी ने किरदार निभाया।
इश्क रीमीक्स - आज के जमाने में सच्चा प्यार पैसों के आगे छोटा हो जाता है। पैसों की वजह से ही इंसान प्यार की कद्र करना भूल गया। ये विषय था प्ले इश्क रीमीक्स का। यह नाटक दविंदर सिंह ने लिखा है। इसमें 21वीं सदी के प्यार को दिखाया। किस तरह आज के जमाने के हीर रांझा और मिर्जा साहिब का प्यार बदल गया है। हीर और रांझा का आपस में चैटिंग के दौरान प्यार हो जाता है, लेकिन जब रांझा कैनेडा से इंडिया आता है तो उसे पता चलता है उससे हीर नहीं बल्कि साहिबा चैटिंग करती थी। उसे साहिबा से प्यार हो जाता है, लेकिन साहिबा को मिर्जा से प्यार है। पर रांझे को अमीर देखकर वह मिर्जा को अंत में गोली मार देती है। इसमें भरत कुमार, प्रीत सिंह, सैंडी, राजबीर चीमा, अनिता देवगन ने किरदार निभाए।
स्त्रोत :- http://m.jagran.com/punjab/jalandhar-city-15759449.html#
द्वारा अग्रेषित :- Shri. Jhavendra Dhruw,jhavendra.dhruw@gmail.com