दूरदर्शन केन्द्र जयपुर में आज दिनांक 9 मार्च 2016 को हिन्दीि संगोष्ठी् का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में राष्ट्रभाषा हिन्दी ‘दशा एवं दिशा’ विषय पर मुख्य वक्ताा के रूप में उपस्थित प्रो. नरेश दाधीच ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी स्वतंत्रता आन्दोलन के समय से ही मुख्यस संवाद की भाषा रही है । हमारे स्वितंत्रता आन्दोलन में महात्मा गांधी आदि नेताओं ने इसकी व्याापकता को समझा एवं उपयोग किया । श्री दाधीच ने कहा कि हिन्दी समय एवं परिवेश के अनुसार बदल रही है ।
आज हिन्दीम में अंग्रेजी आदि अनेक भाषाओं के शब्द इस प्रकार से रच बस गये हैं वे हिन्दी के ही प्रतीत होते हैं इससे हिन्दी समृद्ध हुई है । संगोष्ठीि की अध्यक्षता कार्यालय प्रमुख श्री आर.एस.त्यागी उप महानिदेशक अभि. ने की । अपने संबोधनमें श्री त्यांगी ने कहा कि हिन्दीक अत्यन्त समृद्ध एवं सशक्त भाषा है । यह हमारे समग्र राष्ट्र की पहचान है । कार्यक्रम प्रमुख श्री रमेश शर्मा ने स्वा्गत भाषण करते हुए हिन्दी की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला । प्रारंभ में सहायक निदेशक राजभाषा श्री एन.एल.शर्मा ने मुख्यी अतिथि का परिचय देते हुए संगोष्ठील की प्रासंगिकता बताई ।
ब्लॉग योगदान :ओ पी राजपुरोहित , वाईस प्रेसिडेंट ब्रॉडकास्ट इंजिनीरिंग सोसाइटी इंडिया, prajpurohit@rediffmail.com