भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,आगामी 27 uoEcj, 2016 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे ,आकाशवाणी से ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के माध्यम से,देशवासियों से अपने दिल की बात करेंगे ।आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र से प्रसारित होने वाले ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की ,इस 26वीं कड़ी को, आकाशवाणी भोपाल के साथ-साथ, मध्यप्रदेश स्थित समस्त आकाशवाणीकेन्द्र प्रसारित (रिले) करेंगे, जिसमें विविध भारती भोपाल, इंदौर व जबलपुर एफ.एम.चैनल भी शामिल हैं ।यह कार्यक्रम, आकाशवाणी भोपाल के मीडियम वेव 188.32 मीटर अर्थात् 1593 किलो हर्ट्ज व शार्ट वेव 41 मीटर अर्थात् 7430 किलो हर्ट्ज के साथ-साथ, विविध भारतीभोपाल के एफ.एम. चैनल 103.5 मेगा हर्ट्ज राजगढ़ एफ.एम. के 100.7 तथा पचमढ़ी एफ.एम. के 101 मेगा हर्ट्ज पर, प्रसारित किया जायेगा ।
‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की, इस 26वीं कड़ी का मूल प्रसारण, आगामी 27 uoEcj, 2016 (रविवार) को, प्रातः 11.00 बजे आकाशवाणी दिल्ली से किया जाएगा, यहप्रसारण आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क से होगा ,जिसमें मीडियम वेव,शॉर्ट वेव ,एफ.एम.बैंड ,विविध भारती तथा स्थानीय रेडियो केंद्र भी शामिल रहेंगे ।दिल्ली केन्द्र, के इस (मूल) प्रसारण को, आकाशवाणी के सभी केन्द्र तथा एफ.एम.गोल्ड व एफ.एम.रेनवो चैनल भी प्रसारित (रिले ) करेंगे ।माननीय प्रधानमंत्री जी के उक्त मूल प्रसारण को, हिन्दीतर आकाशवाणी के राजधानी केंद्रों द्वारा उसी दिन, अर्थात 27 Nov 2016 को ही रात 08.00 बजे क्षेत्रीयभाषाओं में, क्षेत्रीय नेटवर्क पर प्रसारित (रिले) किया जायेगा !
उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से रेडियो के जरिये सीधे बात करने के लिए मन की बात कार्यक्रम की यह 26वीं कड़ी है ।
Contributed By: Rajeev Shrivastava ,shrivastavarajeev914@gmail.com