आकाशवाणी रीवा केन्द्र में उद्घोषक के रूप में जुड़े श्री दीपेश्वर सिंह सेंगर जी को गत दिनों गोल्ड मेडल मिला है | मऊगंज तहसील के छोटे से गांव रकरी के श्री अरूण कुमार जी और श्रीमती अरूणा सिंह जी की पहली संतान के रूप में जन्मे दीपेश्वर जी ने सीमित संसाधन वाले गांव के विद्यालय से प्रायमरी शिक्षा लेने के बाद उच्छे अंकों से हायर सेकेंडरी मऊगंज से और उच्च शिक्षा [MSC, MPHIL, Environmental Biology (पर्यावरण जीव विज्ञान)] अवधेश प्रताप सिंह वि. वि. से प्राप्त की है और गोल्ड मेडल हांसिल किया है | आप आकाशवाणी रीवा केन्द्र से 2011 से जुड़े हैं | इसके पहले आप एक वार्ताकार के रूप में जुड़े जिसका श्रेय आप कार्यक्रम अधिशासी डॉ. कृष्णपाल सिंह जी को देते हैं | वैसे गांव में आप विविध भारती के प्रोग्राम सुनते रहते थे | विविध भारती के लोकप्रिय उद्घोषक श्री कमल शर्मा जी व युनुस खान जी आपके पसंदीदा एनाउन्सर हैं |
आपने रूसी भाषा में 6 महीने का एक कोर्स किया, जिसका सर्टिफिकेट आपके पास है | रीवा के प्रयास थिएटर ग्रुप में साल 2011 से भी जुड़े है | वहीं 6 महीने भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान देहरादून केन्द्र से प्रोजेक्ट वर्क भी किये हैं |
बहरहाल, गोल्ड मेडल के लिए हमारी ओर से और प्रसार भारती परिवार की ओर से श्री दीपेश्वर सिंह जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!
स्त्रोत :- श्री. झावेन्द्र कुमार ध्रुवजी के फेसबुक अकाउंट से।