आकाशवाणी भोपाल द्वारा सिंहस्थ 2016 पर केन्द्रित कार्यक्रमों के प्रसारण के अन्तर्गत, रेडियो श्रृंखला ‘‘अमृत घट बरसे” का प्रसारण आरंभ किया जा रहा है। इस श्रृंखला की पहली कड़ी का प्रसारण, कल 02 अप्रैल 2016 (शनिवार) को प्रातः 08:30 बजे से प्रातः 08:45 तक किया जाएगा। इस पहली कड़ी में सिंहस्थ के आध्यात्मिक पक्षो का समावेष किया गया है।
अमृत घट बरसे ’’की इस पहली कड़ी का प्रसारण आकाशवाणी भोपाल द्वारा किया जाएगा, जिसे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य स्थित समस्त आकाशवाणी केन्द्र अनुप्रसारित (रिले) करेंगे। इस कार्यक्रम को, मध्यप्रदेश स्थित विविध भारती केन्द्र भी कल 02 अप्रैल 2016 ((शनिवार) को प्रातः 09:15 बजे से प्रातः 09:30 बजे तक प्रसारित करेंगे।
इस रेडियो श्रंृखला ‘‘अमृत घट बरसे’’ के सभी 13 एपीसोड (कडि़यों) का प्रायोजन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड भोपाल, द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आकाशवाणी भोपाल द्वारा सिंहस्थ 2016 पर्व पर केन्द्रित रेडियो श्रृंखला ‘‘अमृत घट बरसे’’ में इसके वैचारिक, दार्शनिक तथा आध्यात्मिक पहलुओं के साथ-साथ, उज्जयिनी नगरी की पूरातन परंपराओं तथा उज्जयिनी की संस्कृति के विविध पक्षों का समावेश अलग-अलग कडि़यों में किया जा रहा है।
इस रेडियो श्रृंखला के द्वारा आकाशवाणी का यह प्रयास है कि इस ‘‘महाकुंभ पर्वः सिंहस्थ 2016’’ के विभिन्न पक्षों की जानकारी लोगों तक पहुंच सके।
‘‘अमृत घट बरसे’’ रेडियो श्रृंखला की परिकल्पना और संयोजन आकाशवाणी भोपाल के केन्द्र निदेशक श्री अनवार अहमद खान की है, जबकि इसके प्रस्तुतकर्ता आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश ढौंडियाल हैं। इस रेडियो श्रृंखला की पहली कड़ी के लेखक आचार्य डाॅ.लक्ष्मी नारायण पाण्डेय हैं।
Source - Rajeev Shrivastav, Blog Report-Praveen Nagdive