Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी चंडीगढ़ में 04 अक्तूबर 2016 को हिन्‍दी दिवस का समापन व पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन

$
0
0



आकाशवाणी चंडीगढ़ में सितम्‍बर के दूसरे पखवाड़े को हिन्‍दी पखवाड़े के रूप में मनाया गया तथा 04.10.2016 को पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। हिन्‍दी पखवाड़े के दौरान टिप्‍पण व प्रारूप लेखन, निबंध लेखन, हास्‍य काव्‍य पाठ तथा सुलेख व श्रुतलेख (एम टी एस कर्मचारियों के लिए) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

दिनांक 04.10.2016 को मुख्‍य समारोह के अवसर पर तात्‍कालिक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉं. रेणुका नय्यर, पूर्व सातित्‍य संपादक, मुख्‍य अतिथें के रूप में उपस्थित थे। उन्‍होंने आकाशवाणी कर्मियों को सम्‍बोधित करते हुये कहा कि कोई भी भाषा सीखना उच्‍छी बात है लेकिन अपनी भाषा का सम्‍मान पहले जरूरी है। हिंदी आज विश्‍व भर के 72 करोड़ लोग जानते समझते हैं, सीख रहे हैं। विदेशों में भी हिंदी बहुत लोकप्रिय है। वहॉं के बच्‍चे यहॉं आ कर हिंदी सीखते है। सरकारी कार्यालयों इस तरह के आयोजन को उन्‍होंने सराहनीय प्रयास बताया। 

निर्णायक मंडल के सदस्‍यों डॉं. शिवानी चोपड़ा, विभागाध्‍यक्ष हिंदी विभाग, डी.ए.वी कॉलेज, चंडीगढ़ तथा डॉं. दीपक माड्ढा, उप निदेशक, सी. एफ़. सी. एल ने आशु भाषण प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। डॉ़ चोपड़ा ने कहा कि आकाशवाणी भाषा के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी पूरी तरह निभा रहा है। उन्‍होंने सभी उपस्थित कर्मियों से हिंदीकी पुरतकें पढ़ने के लिये कहा। डॉं माड्ढा ने आकाशवाणी कर्मियों की प्रस्‍तुति की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज ‘आकाशवाणी लाइव’ का अनुभव अत्‍यंत सुखद रहा। सभी प्रतिभागियों की प्रस्‍‍तुति बहुत अच्‍छी थी। 

कार्यालय प्रमुख श्रीमती पूनम अमृत सिंह ने आकाशवाणी परिवार को इस आयोजन की बधाई देते हुये कहा कि उनसे राजभाषा में और अधिक कार्य करने की अपेक्षा है। श्रीमती नीना बहल, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने सभी साथियों से अनुरोध किया राजभाषा में अधिकाधिक कार्य करें। उन्‍होंने मुख्‍य अतिथि और निर्णायक गणों का आभार व्‍यक्‍त किया। 

समारोह में पुरस्‍कृत हुये विजेताओं के नाम हैं:- 

कुलवीर कपूर, रमेश कपूर, बानो पंडिता, ऋतु सन्‍धु, ओम प्रकाश, सत्‍य नारायण सिंह, राम कृपाल, प्रेम प्रकाश, अश्‍िवनी कुमार, जसविन्‍दर सिंह ‘काईनौर’, परविन्‍दर कौर, नईम अहमद, मीनाक्षी कालिया, मनिन्‍दर सिंह, अनिल पुंज, सर्वप्रिय निर्मोंही, कुलभूषण श्‍ार्मा, विनीत कौर, रजनी शर्मा और उमेश कश्‍यप। 

ब्लाग योगदान :- जसविन्‍दर सिंह काईनौर, आकाशवाणी, चंडीगढ़,Email: jaswinderkainaur@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>