आकशवाणी बाम्बोलीम-गोवा मे दिनाकं 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक हिन्दी पखवाडे का आयोजन किया गया । सहायक अभियंता (राजभाषा) श्री पी.एफ.ए.पेरेरा ने बताया की इस दौरान दिनाकं 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया गया तथा महानिदेशक,आकाशवाणी के संदेश का वाचन सहायक अभियंता श्री जे.ए.कारडोसो ने किया । हिन्दी पखवाडे की शुरुवात के दौरान आयोजित कार्यक्रम का अध्यक्षता आकशवाणी बाम्बोलीम केंद्र के प्राभारी श्री.सी के ओमप्रकाश ,उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) ने हिन्दी पखवाडे मे कर्मचारीयो को हिन्दी में कार्य करने के आवश्यकता पर जोर दिया।
पखवाड़े के दौरान ही आकाशवाणी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हस्तलेखन, शुत लेखन, निबंध लेखन, अनुवाद प्रतियोगिता , देश भक्ति गीत गायन , फिल्मी गीत गायन , हिन्दी टिप्पण एवं आवेदन पत्र लेखन और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे। हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत ही ''हमारे दैनिक जीवन मे मोबाइल फोन का प्रभावी उपयोग''विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिनांक 29 सितम्बर 2016 को हिन्दी पखवाड़े के समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री परवेज असलम ,प्राचार्य ,केन्द्रीय विद्यालय ,I.N.S मन्डोवी ,वेराम द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस पखवाडे में लगभग सभी कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया तथा पखवाडे का आनंद उठाया तथा , राजभाषा को दैनिक कामकाजों में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का संकल्प लिया ।
Contributed By:Harikumar C P ,harikumar1970@gmail.com