Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी भोपाल में हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन..

$
0
0
आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा विगत 30 सितंबर ,2016 को तक हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि थे दूरदर्शन के अतिरिक्त महानिदेशक तथा हिन्दी के लब्धप्रतिष्ठ कथाकार श्री शशांक, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्र निदेशक तथा हिन्दी के समीक्षक और लेखक डाॅ महावीर सिंह ने की । समारोह में आकाशवाणी भोपाल के केन्द्र निदेशक श्री अनवार अहमद खान तथा अभियांत्रिकी प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के आरंभ में सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री शशांक , समारोह के अध्यक्ष डाॅ महावीर सिंह ,केन्द्र निदेशक श्री अनवार अहमद खान तथा अभियांत्रिकी प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात श्री सुदर्शन अंसोलिया ने मुख्य अतिथि श्री शशांक का तथा श्री अनवार अहमद खान ने समारोह के अध्यक्ष ,डाॅ महावीर सिंह.का, पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं श्री खान ने श्री शशांक को तथा श्री अंसोलिया ने ,डाॅ महावीर सिंह को, स्मृति चिन्ह भेंट कर, सम्म्मानित किया ।
कार्यक्रम में, अभियांत्रिकी प्रमुख श्री सुरेश अंसोलिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि , आकाशवाणी भोपाल में हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में हमारे कार्मिक और अधिकारी बढ़-चढ़के हिस्सा लेते रहे हैं । उन्होने आशा व्यक्त की कि, भविष्य में भी ,हिन्दी के प्रति यह अनुराग बना रहेगा ।
समारोह में,केन्द्र निदेशक श्री अनवार अहमद खान ने कहा कि, उनके लिए आकाशवाणी, भाषा और संस्कार की पाठशाला रही है । आपने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ,आकाशवाणी में भाषा के धनी, साहित्यकार, संगीतकार और कलाकार हुए है, जिन्होंने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है ।
मुख्य अतिथि श्री शंशाक ने, मीडिया कर्मियों का आव्हान करते हुए कहा कि मीडिया के लोगों का, यह दायित्व है कि ,वे देश के उन अनेक गीतकारों, संगीतकारों, साहित्यकारों और ऐसे कलाकारों को आम जनता से परिचित करवाएं जिन्हें ,उनके काम के अनुरूप अब तक, पहचान नहीं मिली है ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ महावीर सिंह ने कहा कि सूचना को जस-का-तस प्रकाशित अथवा प्रसारित करने के बजाए मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह सूचना को परिष्कृत और संस्कारित करने के बाद ही उसे आमजन तक पहुंचाए।
अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात् मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, केन्द्र निदेशक तथा अभियांत्रिकी प्रमुख ने , आकाशवाणी भोपाल , विज्ञापन प्रसारण सेवा व अतिरिक्त महानिदेशालय कार्यालय, आकाशवाणी, मध्यक्षेत्र 2 कार्यालयों के 60 से भी अधिक अधिकारियों व कार्मिकों को प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किये । हिंदी पखवारा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन आकाशवाणी भोपाल के समन्वयक राजभाषा राजीव श्रीवास्तव ने किया ।
उल्लखनीय है कि आकाशवाणी भोपाल विज्ञापन प्रसारण सेवा व अतिरिक्त महानिदेशालय कार्यालय, आकाशवाणी, मध्यक्षेत्र 2 के संयुक्त तत्वाधान में 15 सितंबर 2016 से 30 सितंबर ,2016 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया था ! इस दौरान कार्यालयों के अधिकारियों /कार्मिकों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं,हिंदी कार्यशाला के साथ-साथ , तीनों ही कार्यालयों के विभिन्न विभागों /अनुभागों में मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये गए !
योगदान—राजीव श्रीवास्तव,ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>