शुक्रवार दि. ३० सितंबर २०१६ के दिन आकाशवाणी पुणे केंद्र में हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस पखवाड़े के दौरान टिपण्णी मसौदा लेखन , अनुवाद एवम टंकण , निबंध लेखन , भाषण और काव्य वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में केंद्र के ज्यादातर कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
समापन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री. श्याम देशपांडे , (भारतीय प्रशासकीय सेवा) , अप्पर आयुक्त , राजस्व , पुणे विभाग , महाराष्ट्र शासन उपस्थित थे। माननीय आशीष भटनागर , केंद्र प्रमुख तथा उप महानिदेशक (अभि.) और श्री. रविन्द्र खासनीस कार्यक्रम प्रमुख तथा सहायक निदेशक (कार्यक्रम) ने प्रमुख अतिथि का शाल और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। डॉ. साहेबराव सोनावणे , सहायक निदेशक राजभाषा अनुभाग , ने भाषण में उपस्थित कर्मचारियों का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए केंद्र के कर्मचारियों को बधाई दी। श्री. देशपांडे जी से अपने वैयक्तिक जीवन में घटे किस्से बताकर उपस्थितों का मनोरंजन किया। श्री. भटनागर जी ने पुरे साल केंद्र में हिंदी में ज्यादा से ज्यादा काम होनेका जिक्र किया और इसे और बढ़ाने का संकल्प किया। इस पश्चात् प्रमुख अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं में सफल कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय , तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गए। आभार प्रदर्शन करते हुए श्री. भाऊसाहेब पगारे , वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी ने पुरस्कार विजेताओं का अभिनन्दन किया और डॉ. साहेबराव सोनावणे जी, जो अभी अभी पदोन्नति मिलाने के बाद केंद्र में कार्यरत हुए है उन्हें सुचारू रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन करने पर बधाई दी। श्री. प्रवीण कुलकर्णी , प्रसारण अधिकारी ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया। चायपान के पश्चात आयोजन संपन्न हुआ।