Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Obituary - Maya Dhonde (53) UDC AIR Kolhapur expires in Road accident



आकाशवाणी कोल्हापुर में कार्यरत उच्च श्रेणी लिपिक श्रीमती माया दोंदे जो कि कोल्हापुर आकाश्वाणी में स्टोर कीपर का कार्य देख रही थी का कल रात एक आकस्मिक दुर्घटना में निधन हो गया ।

श्रीमति माया दोंन्दे आकाशवाणी कोल्हापुर मे स्टोर कीपर एव यू डी सी के पद पर काम कर रही थी। उनकी उम्र 53 साल थी। दिनांक 28 सितम्बर रात लगबग 9 बजे उनको सीबीएस कोल्हापुर के पास रास्तेपे चलते हुए किसी निजी कार ने ठुकराया। गंभीर घाव एव मस्तिष्क को चोट लगनेसे उनकी दुर्घटना स्थल पर मौत हो गयी। उनके पश्चात 15 सालकी बेटी और 12 साल का लड़का एव पति श्री संजय है।

दिनांक 29 सितंबर को सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार कोल्हापुर मे उनके आप्त कुटुंबीय एव आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी अधिकारी एव कर्मचारी के उपस्थिती मे किया गया।

वे सदा हसमुख थी और अपने कार्य मे रुचि रखती थी। उनके असामयिक एव दुखद निधन से उनके आप्त कुटुंबीय शोकाकुल है। उनके दुख मे सभी अधिकारी एव कर्मचारी शामिल है एव ईश्वर से उनके शांति की प्रार्थना करते है। ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।

प्रसार भारती परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि...

Source-RS Kamble & SM Padalkar, AE, Blog Report-Praveen Nagdive

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles