आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा आकाशवाणी रामपुर के संयोजन और तत्वावधन में आज दिनांक 24.09.2016 को सायं 07:00 बजे उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउण्ड रामपुर में अखिल भारतीय आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2016 का आयोजन किया गया। सन् 1954 से प्रारम्भ हुई संगीत सम्मेलन की इस परम्परा में वर्ष 2016 हेतु आकाशवाणी रामपुर को सुगम एवं लोक संगीत के माध्यम से रामपुर के जन मानस को संगीतमय अभिभूति प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सर्वप्रथम, पूर्व सांसद श्रीमती नूरबानो, जिला न्यायाधीश श्री रमाकान्त पाठक एवं आकाशवाणी रामपुर के केन्द्र निदेशक श्री सरवत उस्मानी ने दीप प्रज्जवलन के साथ संगीत भरी इस सन्ध्या को उज्जवलित किया।
समारोह में दूरदराज से आये प्रख्यात कलाकारों का गुलदस्ता देकर श्री सरवत उस्मानी जी ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात आकाशवाणी संगीत सम्मेलन की सार्थकता एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुयेअपने स्वागत उद्घोषण में कार्यक्रम अध्शिासी श्रीमती मन्दीप कौर ने उपस्थित जनसमूह का खुले हदय से स्वागत किया। इसके बाद आकाशवाणी रामपुर से सम्ब( संगीत के वरिष्ठ कलाकारों श्री जमील अहमद, सखावत हुसैन खां, जुनैद अख्तर, रामजी लाल शर्मा और माहापारा बेगम को गुलदस्ता भेंटकर उनकी संगीत साध्ना की सराहना की गयी।
सन्ध्या को सुरीली बनाते हुये आकाशवाणी दिल्ली की विख्यात ग़ज़ल गायिका शोभना राव ने मखबूर देहलवी की ग़ज़ल ‘‘खुदा जब तक न चाहे आदमी से कुछ नहीं होता’’, और निदा पफाज़ली ‘‘अब खुशी है न कोई न कोई दर्द सहने वाला’’जैसे ही शुरू की तो परिसर में उपस्थित सभी श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। संगीत के इस सपफर का भारत की बहुलतावादी संस्कृति से परिचय करवाया आकाशवाणी अहमदाबाद से आये लोकगीत कलाकार ध्नराज गढ़वी और उनके साथियों ने। उनके गाये हुये गुजराती लोकगीत गरवा, कृष्ण भगवान चले द्वारका और नगर में जोगी आया को सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने परिसर को तालियों से गुजायमान कर दिया।
संगीत भरी इस सन्ध्या की अन्तिम प्रस्तुति के रूप में थी आकाशवाणी लखनउ से आये प्रख़्यात कव्वाल जनाब हैदर बक्श वारसी और साथियों की कव्वाली। हैदर बक्श साहब ने जब हज़रत अमीर खुसरो का काल ‘‘मन कुन्तो मौला’’गाया तो समस्त हाल झूम उठा। उसके बाद उनके गाये आशियाना ‘‘मुझको शिक्स्ते दिल’’ ने कार्यक्रम को नये उन्वान पर पहुंचा दिया।
संगीत सन्ध्या के समापन के अवसर पर उपस्थित जनसमूह का ध्न्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम अध्शिासी डा0 विनय वर्मा ने तथा कार्यक्रम का कुशलता के साथ संचालन किया वरिष्ठ उद्घोषक श्री असीम सक्सेना ने। कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिग दूरदर्शन केन्द्र बरेली द्वारा की गयी।
इस अवसर पर आकाशवाणी रामपुर के तकनीकी प्रमुख श्री वी0सी0 पाण्डेय, कार्यक्रम अध्शिासी श्री मंशाराम यदुवंशी, कार्यक्रम अध्शिासी श्री शोभित शर्मा, वरिष्ठ उद्घोषक श्री सुधंशु नन्दन, श्री सुलेन्द्र कुमार नौटियाल, श्री सुरेन्द्र राजेश्वरी,लेखाकार श्री राजेन्द्र कश्यप, श्री हरिओम सिहं, श्री रामस्वरूप गंगवार, श्री मुजफ्फर हुसैन आदि उपस्थित रहें।
स हा य :- मन्दीप कौर, कार्यक्रम अध्शिासी सम0