डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद के अंतर्गत चार जिलों के कॉलेज छात्रों का "केंद्रीय युवक महोत्सव" - 'अंकुर'का आयोजन उस्मानाबाद जिले के तुलजापुर तहसिल में किया गया था...
उस्मानाबाद और मराठवाड़ा झोन के अन्य जिलों में लगातार चार सालों से बारिश की कमी के कारण यंहा का किसान दिली तथा माली हालत से काफी मुश्किल में है,,, उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु यह युवा महोत्सव सर्वत: किसान भाइयों को समर्पित था.इस अनोखे और भव्य युवा महोत्सव को "आकाशवाणी उस्मानाबाद"की टीम ने लगातार चार दिन पूरी तरहा से कव्हर किया,, इस बीच हर रोज बारिश भी आती गयी, मगर रेकॉर्डिंग का काम रुकने नही दिया,, बल्कि हमे तो ऐसा लगा के, युवावों की गुहार और किसानों की पुकार उपरवाले ने सुन ली, जो उसने आशीर्वाद के रूप में बुन्दे बरसाई...
"आकाशवाणी उस्मानाबाद"को, युववाणी प्रोग्राम के लिए काफी सामग्री हाथ आयी, लोकसंगीत, लोकनाट्य, समूहगान, एकांकी, युवाओं की प्रतिक्रियाएं, तथा अन्य
इस पुरे महोत्सव को कव्हर करने में केंद्रप्रमुख तथा कार्यक्रम निष्पादक श्री.संजय बरीदे सर रोज कार्यक्रम स्थली पर मौजूद रहे,उनके साथ इंजीनियर विभाग से विभाग प्रमुख श्री. तानाजी शिनगारे साहब के निर्देशन में, श्री.विनय तडवळकर, श्री. मूर्ति सर, और श्री.गोविंद डोइफोड़े इन्हों ने भी सहयोग दिया,साथ ही साथ प्रसारण निष्पादक श्री. कृष्णा शिंदे जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा,महोत्सव में शामिल युवाओं से भेट, वार्तालाप, साक्षात्कार, करने के लिए नैमित्तिक निवेदकों की टिम ने संपूर्ण परिश्रम किये, जिनमे शामिल थी सुषमा लोंढे, जयमाला शिंदे...और उनके सहेकर्मी श्रीकांत कुलकर्णी, आशीष लगाडे और दौलत निपाणीकर.इस युवा महोत्सव में शामिल होकर "आकाशवाणी उस्मानाबाद"को ऊर्जा, उत्साह, और प्रेरणा का भरपूर आनंद मिला..
ब्लॉग रिपोर्ट :दौलत निपाणीकर