आगामी 24 सितम्बर, 2016 (शनिवार) को आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2016 के तहत होने वाले आयोजनों की श्रृंखला में एक आयोजन आकाशवाणी पुणे द्वारा भी किया जा रहा है । आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष अलग-अलग केन्द्रो पर किया जाता है। आकाशवाणी संगीत सम्मेलन - 2016 का आयोजन आगामी 24 सितम्बर, 2016 (शनिवार) को स्थानीय एम इ एस ऑडिटोरियम मयूर कॉलोनी, कोथरुड में शाम 05 .30 बजे से किया जा रहा है। इस संगीत सम्मेलन में कोयल दासगुप्ता का उपशास्त्रीय गायन होगा उन्हें सारंगी पर साथ करेंगे आबिद हुसेन, तबले पर उज्वल भारती और हार्मोनियम पर रतन नट्टा। इस प्रस्तुति के बाद रफिक खान का सितार वादन होगा। उन्हें तबले पर साथ करेंगे राजेन्द्र नाकोड।
सोमवार 24 /10 /2016 रात्रि 10 बजे दिल्ली केंद्र से रफिक खान का सितार वादन का प्रसारण होगा और शुक्रवार 4 /11 /2016 रात्रि 10 बजे कोयल दासगुप्ता का उपशास्त्रीय गायन का प्रसारण होगा।