आकाशवाणी महानिदेशालय और राजभाषा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा सरकारी कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग के उद्देश्य से दिनांक 18 और 19 अगस्त,2016 को दो दिवसीय संयुक्त हिंदी कार्यशाला का आयोजन आकाशवाणी कटक कि संयोजना में आकाशवाणी, पुरी मे किया गया । जिसमें ओडिशा स्थित विभिन्न आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने भाग लिया । 18 अगस्त को सुबह 10.30 बजे कार्यशाला का उदघाटन सत्र आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री सुहास महान्ति, केंद्र निदेशक, आकाशवाणी, कटक द्वारा प्रदीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ । केंद्र निदेशक महोदय अपने अभिभाषण में राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला ।
आकाशवाणी, कटक के सहायक निदेशक(राजभाषा) श्री सुरेन्द्रनाथ सामल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत करते हुए हिंदी कार्यशालायों के आयोजन के संबंध में राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने सरकारी कार्यालयों में राजभाषा के कार्यान्वयन पर बल दिया । आकाशवाणी, पुरी के कार्यालयध्यक्ष श्री निरंजन दास ने अपने अध्यक्षिय भाषण में कहा कि कार्यशालाओं के आयोजन से हि हमें कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने की प्रेरणा मिलती है । आकाशवाणी, पुरी के आशुलिपिक श्री सच्चिदानंद मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापन किया, इसके उपरांत उद्घाटन सत्र समाप्त हुआ ।
कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में व्याखाता के रुप में सहायक निदेशक राजभाषा श्री सुरान्द्रनाथ सामल, भारतिय खाद्य निगम के प्रवंधक राजभाषा श्रीमती बेबीरानी मिश्र, केन्द्रीय विद्यालय, पुरी की श्रीमती अलका नंदा षडंगी और हिंदी शिक्षक प्रशिक्षण संस्था , कटक के सेवानिवृत प्राचार्य डा. लक्ष्मीधर दाश ने व्याखान दिया ।कार्यशाला के समापन समारोह में पुरी उपजिलाधिकारी श्री मधुसूदन दाश मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे । आकाशवाणी, पुरी के कार्यक्रम निष्पादक डा. तपनेन्दु दत्त ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सज्जनों को औपचारिक स्वागत किया । ओडिशा के विभिन्न केन्द्रों से आए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ-साथ अपने अभिभाषण में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन के लिए प्रेरणा देते हुए कहा कि मात्रुभाषा के प्रति ह्रुदय में आवेग होना चाहिए । आवेग होने से वेग तीव्र होगा और राजभाषा कार्यान्वयन का जो लक्ष्य है हम उसे शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे । इस दिशा में प्रयत्नशिल रहने के लिए उह्नोंने सबसे अनुरोध किया । आकाशवाणी, कटक के हिंदी अनुवादक सस्मिता दास ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया ।
उपरोक्त दो दिवसीय कार्यशाला अत्यन्त सफल रहा । सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला को उपयोगी बताया ।
द्वारा सहयोग :- श्री. निरंजन दास, सहायक अभियंता तथा कार्यालयाध्यक्षairpuri95@gmail.com