बदलते हुए दौर के साथ रेडियो सुनने का तरीक़ा भी बदलता जा रहा है। ये सच है कि बहुत सारे श्रोता अपने रेडियो सेट पर अलग अलग केंद्रोंं के प्रसारण को सुनते हैं लेकिन नये ज़माने में रेडियो गाडियों या सार्वजनिक परिवहन के भीतर लगे स्टीरियो पर तो बज ही रहा है-- असल में सबसे ज्यादा रेडियो मोबाइल फोन पर बज रहा है। और वो भी एंड्रॉइड पर।
बदलते हुए इस ज़माने में रेडियो चैनलों का किसी एप्लीकेशन पर उपलब्ध होना एक बड़ी ज़रूरत है ताकि सुनने वाले अपनी सहूलियत से अपने मनपसंद कार्यक्रम कहीं भी सुन पाएं। आकाशवाणी ने पहले अपना एप्लीकेशन AllIndiaRadioLive जारी किया था, जिस पर विविध भारती समेत आकाशवाणी के अनेक चैनल उपलब्ध हुए। यह एप आज भी काम कर रहा है। और आप गूगल प्ले या IOS स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बीच एक नये एप की आमद के बारे में आपको सूचना देनी है। ये एप है NewsOnAir. इस एप में रेडियो, टीवी, Video Clips और कुछ ऑफलाइन कार्यक्रम उपलब्ध हैं। यानी एक ही प्लेटफार्म पर बहुत कुछ। यहां केवल रेडियो चैनलों की सूचना दे रहा हूं। इस एप पर आप ये रेडियो चैनल सुन सकते हैं--
आकाशवाणी समाचार
विविध भारती
FM गोल्ड और रेनबो चैनल
उर्दू सर्विस
शास्त्रीय संगीत का चौबीस घंटे वाला चैनल रागम
मराठी, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, तमिल
तेलुगु, कन्नड़, बांगला, कशमीरी, उडिया,
असमिया, नॉर्थ ईस्ट सर्विस
आकाशवाणी के देश भर में फैले अलग अलग केंद्र
ज़रा सोचिए कि एक ही एप पर आपको इतना सब कुछ सुनने मिल रहा है।
सबसे बड़ी बात ये है कि देश के कई स्थानीय केंद्रों को यह डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध हो गया है, जिससे उन्हें दुनिया के किसी भी कोने में बैठा श्रोता सुन सकता है। यह एक बड़ी क्रांति है।
इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details…ब्लॉग योगदान :यूनुस ख़ान विविध भारती मुंबई