Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

आकाशवाणी ओबरा केन्द्र की आज 25वीं सालगिरह

$
0
0

आकाशवाणी ओबरा केन्द्र आज 28 अगस्त को अपनी 25वीं सालगिरह मना रही हैं | विदित हों कि आकाशवाणी ओबरा केन्द्र की स्थापना 28 अगस्त 1993 को हुई थी। 6 किलोवाट के इस एफ एम केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 102.7 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं । आकाशवाणी ओबरा केंद्र में इंजीनियरिंग हेड के रूप में श्री मनोज कुमार राय जी तथा प्रोग्राम हेड के रूप में श्री जी पी निराला जी कार्यरत है | कार्यक्रम अधिशासी के पद पर श्री अजय प्रताप जी, श्री दिलीप यादव जी, श्री विनोद कुमार जी तथा ट्रांसमिशन एग्जीक्यूटिव के पद पर श्री प्रवीण कुमार जी कार्यरत है |

आकाशवाणी ओबरा केंद्र का लोकप्रिय फोन इन कार्यक्रम 'हैलो फरमाइश'सप्ताह में 2 दिन रविवार और गुरुवार को दिन में 1:15 से लेकर 2:00 बजे के बीच प्रसारित होती है | 

आज केन्द्र की 25वीं सालगिरह के अवसर पर प्रसार भारती परिवार की ओर से आकाशवाणी ओबरा परिवार को हार्दिक बधाई व बहुत शुभकामनाएं...!


आकाशवाणी रायचूर केंद्र का आज 25वीं सालगिरह

$
0
0


कर्नाटक में स्थित आकाशवाणी रायचूर केंद्र आज 28 अगस्त को अपनी स्थापना की 25वीं सालगिरह मना रहा है | विदित हो कि रायचूर केंद्र की स्थापना 28 अगस्त 1993 को हुई थी | 6 किलोवाट के इस FM केंद्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 102.1 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं |

आज रायचूर केंद्र की 25वीं सालगिरह के अवसर पर प्रसार भारती परिवार की ओर से आकाशवाणी रायचूर परिवार को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं..! 


नजीबाबाद केंद्र सहारनपुर से कर रहा लाइव प्रसारण

$
0
0


केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में आकाशवाणी नजीबाबाद प्रशासन के साथ मिलकर रेडियो श्रृंखला के अंतर्गत जागरूकता अभियान चला रहा है। केंद्र ने सहारनपुर जनपद के विभिन्न गांव से साफ सलोना अपना गांव सजीव रेडियो श्रृंखला ग्रामीणों की मन की बात बन चुकी है।जन-जागरूकता के रेडियो श्रृंखला कार्यक्रम साफ सलोना अपना गांव, हमारी बिटिया और लक्ष्य हमारा आकाशवाणी नजीबाबाद से प्रसारित होने वाले ऐसे कार्यक्रम में जो श्रोताओं लोकप्रिय होने के साथ समाज को अभियान के प्रति जागरूक करने में सफल हो रहे हैं।

आकाशवाणी नजीबाबाद ने साफ सलोना अपना गांव के माध्यम से लाइव प्रसारण का नया प्रयोग कर सहारनपुर जनपद और प्रसारण क्षेत्र में धूम मचाई है। सहारनपुर जिला प्रशासन के स्वच्छता अभियान पर आधारित साफ सलोना अपना गांव के माध्यम से आकाशवाणी नजीबाबाद केंद्र 10 अगस्त 2018 से एक माह के लिए सहारनपुर के विभिन्न गांव से 40 मिनट अवधि का प्रसारण केंद्र से नियमित रूप से प्रात:11 बजे लाइव प्रसारित किया जा रहा है।

आकाशवाणी नजीबाबाद के प्रसारण निस्पादक धर्मेंद्र राठौर, आदित्य सिंह, विक्रांत चौधरी और वरिष्ठ उद्घोषक सुलेंद्र नोटियाल केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर चड्ढा के निर्देशन में सहारनपुर में कैंप कर हर रोज एक नए गांव में जाकर साफ सलोना अपना गांव लाइव प्रसारण के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की ज्योति जला रहे हैं।
बिजनौर प्रशासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की रेडियो श्रृंखला हमारी बिटिया और लक्ष्य हमारा भी आकाशवाणी नजीबाबाद केंद्र के श्रोताओं में लोकप्रिय हो रही है।

Also view : https://www.facebook.com/photo.php? 
fbid=2661102240573925&set=a.472818279402343&type=3&theater

Akhil Mishra’s maiden poetry collection released

$
0
0

“Poetry is a mixture of everything – love, betrayal, sorrow, happiness, loneliness and materialistic life. Living with poetry is more important than writing it down,” said Akhil Kumar Mishra at the launching ceremony of his maiden poetry collection ‘The Painted Silence’ here on Sunday.Releasing the book as chief guest, noted bilingual poet Bibhu Padhi said, “The first anthology of every poet normally has lot of love poems. That’s what is also seen in Akhil Kumar Mishra’s Painted Silence. It is a good collection of love poems.”On the auspicious occasion of Rakhi Purnima, city-based publication house Timepass organised ‘Pushtak Parva (book festival)’ at Hotel Keshari.Gracing the event as chief speaker Sahitya Akademi award-winning translator and poet Sangram Jena said, “His loneliness lurks silently through his poems.”Poet Pabitra Mohan Kar presided over the meeting while poet Saroj Bal, also the publisher, welcomed the esteemed guests. Several other poets and literature lovers were present on the occasion.Akhil Kumar Mishra has penned five poetry books in Odia and ‘The Painted Silence’ is his first collection of poetry in English.

Mishra is a career civil servant who joined Allied Services in 1999 after being allocated Indian Information Service, Gr A.He has worked successfully all over the country in News Services Division of All India Radio, Delhi, AIR/DD Kohima, Nagaland and has headed news in AIR Cuttack and DD Kolkata.He has also worked as Director of Odisha Film Censor Board, Director of Doordarshan News Bhubaneswar and AlR News Guwahati.At present he is continuing the Public Policy Management Course for civil servants at Management Development Institute (MDI), Gurugram, NCR, New Delhi.

Blood donation at AIR Kolkata on the eve of 26th Aug. - Foundation Day

$
0
0













On the eve of Akashwani Kolkata's Foundation day on 26th August, Akashwani Recreation Club Kolkata organized a voluntary Blood donation camp. About 35 donors contributed their precious blood and the occasion continued from 11 am to 2 pm enthusiastically.

Source : Ranjit Sharma, Secretary, Akashwani Recreation Club

Our Bright Children:Pratik, S/O Dilip Palde joins EDHEC Business School, Lille, France for MBA

$
0
0


Prateek Palde is son of Shri. Dilip Palde, who is working at AIR Pune as Head Clerk. Pratik completed his B.Tech in Mining Engineering from IIT(ISM), Dhanbad and has joined the prestigious EDHEC Business School, Lille, France for pursuing his Masters in Business Management.

PB Parivar congratulates Pratik and wishes him for better future.

Any PB Parivar member can mail such achievements and photo of meritorious Children to pbparivar@gmail.com for possible publication on this blog.

आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी विश्व संस्कृत दिवस पर सम्मानित किए गये ।

$
0
0

दिनांक 26 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नईदिल्ली के लखनऊ परिसर गोमतीनगर नगर में विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर कुछ विभूतियों का सम्मान किया गया, आयोजन के विशिष्ट अतिथि श्री दिवाकर त्रिपाठी आईएएस सेवा निवृत्त रहे उनके साथ सम्मानित लोगो में प्रोफेसर सत्यदेव मिश्र पूर्व कुलपति जयपुर संस्कृत संस्थान,आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र के पूर्व अध्यक्ष डाॅक्टर करुणा शंकर दुबे, प्रोफेसर सुरेन्द्र पाठक पूर्व प्राचार्य मानित विश्व विद्यालय राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान लखनऊ, प्रोफेसर धनीन्द्र कुमार झा त्रिपुरा अगरतला संस्कृत संस्थान को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संस्थान की ओर से एक पत्रिका का भी विमोचन किया गया जो वेद विज्ञान विषय की शोध पत्रिका है । राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान मानित विश्व विद्यालय लखनऊ परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जैन ने इस अवसर पर प्रोफेसर रामलखन पाण्डेय और संचालक प्रोफेसर भारत भूषण त्रिपाठी महोदय के इस प्रयास को धन्यवाद देते हुए विशेष आभार प्रोफेसर एम चन्द्रशेखर को भी दिया और डॉक्टर जैन ने आज के सम्माननीय अतिथि गणों के संस्कृत के लिए किये गये कार्यो के लिए शुभकामना और भविष्य में भी जारी रखने की भावना की अपेक्षा की ।प्रोफेसर विजय कुमार जैन आचार्य के संरक्षण में विश्व संस्कृत दिवस का आयोजन परिसर के सभागार भूतल कक्ष में आयोजित किया गया था जिसमें संस्थान के अध्यापक छात्र भी उपस्थित थे । यह प्रसार भारती परिवार के लिए एक उपलब्धि है ।

स्त्रोत :- श्री. करुणा शंकर दुबेजी के फेसबुक अकाउंट से 

Inspiration : Shri H.C Verma, Senior Professor, Kanpur IIT

$
0
0


ये हे कानपुर आई आई टी के सीनियर प्रोफेसर एच. सी. वर्मा जी| इन्हे अपने पुस्‍तक “Concept of Physics” के लिए प्रतिवर्ष एक करोड रूपए रॉयल्‍टी के रूप में प्राप्‍त होते है जिसे वह पूरा का पूरा प्रधानमंत्री रिलीफ फंड या अन्‍य धर्मादा संस्‍थाओं को दान में दे देते है| वह अपनी तनख्‍वाह में से तमाम गरीब विद्यार्थियों की फीस जमा करवाते है | आज भी अपनी पुरानी बजाज प्रिया स्‍कूटर पर ही सैर करते है |

नमन है ऐसे व्‍यक्तित्‍व को ....... 

Source : Facebook page and C S Azad Shekhar



Our Bright Children : Ritika's, D/o Ramesh Musale of AIR Ratnagiri, Research Paper published in reputed International Journal

$
0
0


Ritika Ramesh Musale Daughter of Ramesh Musale is Talented girl. She is good at studies and other activities like Gardening, Science Project etc. She has scored 70 percent in MSc Biotechnology, Examination. She is most honest person works sincerely in the Research Project with dedication.She has secured excellent score in MS-CIT Computer Examination. She has attended and excelled in various Seminars like Aavishkar, Biotechnology for better tomarrow etc., She has completed Biotechnological Carporation of India six month training also.

Ritika Musale would like to pursue his career in the field of Research and Development or Teaching. She has completed her diploma in Tissue Culture. Recently on 18th August 2018, her Research Paper "Effect of Plant growth promoters Application on Peas Germination and Growth" published in UGC Approved, international journal of current aggriculture research.All the staff from All India Radio Ratnagiri wish Ritika Musale a very bright future.

PB Parivar congratulates Ritika and wishes her for better future.

Any PB Parivar member can mail such achievements and photo of meritorious Children to pbparivar@gmail.com for possible publication on this blog.


Forwarded by :Ramesh Musale

दूरदर्शन के उत्तर क्षेत्रिय राजभाषा सम्मेलन लखनऊ में

$
0
0




दूरदर्शन के उत्तर क्षेत्रिय राजभाषा सम्मेलन लखनऊ में आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विद्या बिंदु सिंह के उदगार हुआ। हिंदी को बढ़ाने में हमारी व्यक्तिगत भागीदारी आवश्यक है जिसमें हिंदी के प्रति हमारा आत्मसम्मान पूर्ण व्यवहार पहली चुनौती है।

Source : Satya Brat Singh

Sh. Ramakant Dhule,( Driver Gr-I ) HPT/DMC Aurangabad retired on 31 August 2018

$
0
0

Sh. Ramakant Dhule (Driver) HPT/DMC Aurangabad (MAH) is retiring on superannuation on 31 August 2018 after completing dedicated service of 30 years and 2 months. He joined at LPT alegaon (DMC Nashik)in the year 1988 as driver. Later he was transferred to HPT/DMC Aurangabad in the year 2010. Most important thing is that being ITI (Wireman), he also assisted technical staff in various works whenever required during field visits.

He is cooperative, disciplined and hard working employee of the organisation.He has very good reflexes still with excellent drivig skill.

All the staff of HPT/DMC Aurangabad and PB Parivar wishes him very healthy and peaceful retirement life.

    

आकाशवाणी केंद्रों के कार्यक्रम प्रमुखों (मध्य क्षेत्र-II) की क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वय समिति की बैठक

$
0
0














मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ स्थित सभी आकाशवाणी केंद्रों के कार्यक्रम प्रमुखों की क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वय समिति की दो दिवसीय बैठक आकाशवाणी रायपुर के सांयोजकत्व में दिनांक 28-29 अगस्त 2018 को रायपुर स्थित होटल वेंकटेश इंटरनेशनल में आयोजित हो रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक का शुभारंभ आज मंगलवार को अपर महानिदेशक (मध्य क्षेत्र-II) श्री राज शेखर व्यास द्वारा किया गया. मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ स्थित समस्त आकाशवाणी केंद्रों के कार्यक्रम प्रमुख इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. अपने उद्बोधन में अपर महानिदेशक श्री व्यास जी ने कहा कि आकाशवाणी अपनी विश्वसनीयता और पहुँच के कारण हर युग मे प्रासंगिक रहेगा.

इन दो दिनों में, बदलते परिदृश्य के अनुसार आकाशवाणी की भूमिका तथा लोकसेवा प्रसारक के रूप में उसके सरोकारों पर गहन विचार-मंथन की संभावना है. 

Obituary : आकाशवाणी ग्वालियर से सेवा निवृत्त संगीत संयोजक का निधन

$
0
0


आकाशवाणी ग्वालियर से सेवा निवृत्त संगीत संयोजक आगरा वासी सेम्युअल डेविड जी का लम्बी बीमारी के बाद देहावसान हो गया।

26 अगस्त 1950 को पहली बार लंबी दूरी का टीवी प्रसारण

$
0
0

1950 में 26 अगस्त के दिन पहली बार बीबीसी ने लंबी दूरी का टीवी प्रसारण किया गया। इसकी योजना बनाने मेँ दो महीने से भी अधिक का समय लगा था। दो घंटे का ये प्रसारण इंग्लिश चैनल के दूसरे छोर फ्रांस से किया गया। ये कार्यक्रम इंग्लैंड से फ्रांस तक भेजे गए दुनिया के पहले टेलीग्राम की शताब्दी मनाने के लिए किया गया था। इससे पहले सीधे प्रसारण का दायरा सिर्फ 40 किलोमीटर तक ही था। इस सीधे प्रसारण के लिए पांच छोटे रेडियो लिंक स्टेशन बनाए गए थे, ताकि वो सिग्नल को ग्रहण कर आगे प्रसारित कर सकें।

खास : - भारतीय बाजार में पहली बार 4K OLED टीवी लांन्च किया है। पिक्चर की स्पष्टता के मामले में यह सबसे आधुनिक तकनीक है। 

चन्दौसी के युगल - डॉ. विनय शर्मा, डॉ. नीलम शर्मा (वरिष्ठ उद्घोषक, आकाशवाणी लखनऊ) ने मॉरीशस में लहराया हिन्दी का परचम

$
0
0


भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और मॉरीशस सरकार द्वारा मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में शहर चन्दौसी के एक युगल ने शोध पत्र प्रस्तुत कर हिन्दी का परचम लहराया है। नगर की छोटेलाल कॉलोनी निवासी डॉ. विनय शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. नीलम शर्मा ने भी हिन्दी विश्व एवं भारतीय संस्कृति'विषय पर विश्व हिन्दी सम्मेलन में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। डॉ. विनय शर्मा लखनऊ से प्रकाशित यूजीसी एप्रूव्ड एक इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल 'शोध सरिता'के प्रधान सम्पादक हैं।हिन्दी पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए आपको भारत के माननीय राष्ट्रपति ने भी राजभाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। 

वहीं डॉ. नीलम शर्मा आकाशवाणी लखनऊ में वरिष्ठ उद्घोषक हैं। आपको भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के धर्मवीर भारती पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर आपके द्वारा प्रकाशित जर्नल शोध सरिता के विश्व हिन्दी विशेषांक का लोकार्पण भी विदेशी विद्वानों द्वारा किया गया।सम्मेलन में पूरे विश्व के 41 देशों के हिन्दी विद्वानों ने भाग लिया और हिन्दी को विश्व मंच पर स्थापित करने की आवाज बुलन्द की।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डॉ. विनय शर्मा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदत्त एक अत्यन्त प्रतिष्ठित सीनियर फैलोशिप के अंतर्गत भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक सम्बन्धों पर एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।



Telugu Languge puraskar of Gidugu to RABM Hyd ADP Dr Nagasuri Venugopal

$
0
0

Dr Nagasuri Venugopal Director RABM Hyderabad is going to receive GIDUGU RAMAMURTHY Telugu Bhasha puraskaram of Govt of Andhra Pradesh on 29th August at 6 pm at Thummalapalli Auditorium, Vijayawada from the Chief Minister Sri N Chandrababu Naidu for my contribution for Telugu language through my numerous books (numbering more than 60 on popular science, media, Telugu and literature ) and also through AIR progs from nine stations like Anantapur LRS to Hyderabad and Madras.

Forwarded By :- Nagasuri Venugopal , venunagasuri@gmail.com  

Smt. Anjali Lale, Announcer AIR Pune retires on 31st Aug. 2018

$
0
0

Smt. Anjali Lale, Sr. Announcer of AIR Pune is retiring on superannuation after completing 26 years of regular service. Since 1978 she was working as casual announcer. From 1981 to 1991 she worked as casual announcer in AIR Ratnagiri. During this period she also performed as Sugam Sangeet artist for radio. In August 1992 she joined AIR Pune as regular announcer. During her tenure in AIR Pune she produced science series on various subjects like Astronomy, Biodiversity, Chemistry, Mathematics, Disaster Management, Environment etc. She produced children programmes, educational programmes for 'Balodyan' section, programmes for 'Marathi Talks' section. She presented phone in programmes and Serial reading.

Smt. Lale performed her service with full passion and dedication. She was always prompt and particular about her duty. She will be always remembered for her kindness and humbleness. 

All staff of AIR Pune and Prasar Bharati Parivar wish her happy, healthy, peaceful and contended retirement life.

Information about other retiring officers (of all grades and disciplines) may be added on the blog. Please mail details of retiring friends from your station to pbparivar@gmail.com 
Retiring friends may also like to address their friends through this blog for which they can send their photo & write-ups to pbparivar@gmail.com for possible upload on the blog.

Dipali Purkayastha, Accountant, AIR Shillong retiring today

$
0
0
Smt. Dipali Purkayastha, Accountant, AIR Shillong is retiring on superannuation today i.e. 31-08-2018 after completing 37 years of service. She joined as LDC on 20-08-1981 at AIR, Shillong and got promoted as UDC on 23-03-1989 and again promoted as Accountant on 17-11-2011 which she continued till her retirement. She has one daughter who is a Chartered Accountant.

Prasar Bharati wishes her a good healthy and cheerful retired life throughout.

Source : Ela Mary, Steno

Dr K B Trivedi,Pex,AIR ,Lucknow retires today

$
0
0


आकाशवाणी लखनऊ से डाॅ0 के. बी. त्रिवेदी, कार्यक्रम अधिशासी, 31 अगस्त, 2018 को सेवा निवृत्त हुए हैं। श्री त्रिवेदी ने आकाशवाणी में अपनी सेवाओं की शुरुआत फार्म रेडियो रिपोर्टर के रूप में 29 फरवरी, 1992 से आकाशवाणी ग्वालियर, मध्य प्रदेश से की थी। ग्वालियर केन्द्र से वर्ष 1995 में आकाशवाणी लखनऊ स्थानान्तरित हुए। जून, 2003 से मई, 2007 तथा अगस्त, 2011 से मार्च 2018 तक उŸार प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा संचालित “विश्व बैंक सहायतित सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन परियोजना” में प्रबंधक मीडिया के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया। परियोजना में श्री त्रिवेदी के कार्यों की प्रशंसा विश्व बैंक द्वारा भी की गयी थी।

प्रतिनियुक्ति अवधि में आपने कई कृषि आधारित डाॅक्यूमेन्ट्रीज और प्रायोजित कार्यक्रमों का निर्माण किया है।आकाशवाणी लखनऊ में कार्यरत रहते श्री त्रिवेदी वर्ष 1996, 2000 और 2002 में आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार के अंतर्गत लासा कौल प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत कार्यक्रमों के प्रस्तुति दल के सदस्य रहे।

श्री त्रिवेदी ने रसायन विज्ञान, मध्यकालीन इतिहास, मास कम्यूनिकेशन और ज्योतिष शास्त्र में परास्नातक और मास कम्यूनिकेशन में पी.एच.डी. की है। 

श्री त्रिवेदी की कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञता सहित अवधी भाषा में प्रवीणता है।

Source : Pratul Joshi

Shri Bhagirathi Mishra, ADP, AIR Cuttack retires today.

$
0
0


Shri Bhagirathi Mishra, ADP, AIR Cuttack is going to retire on superannuation today i.e. 31-08-2018 after completing 30 years of service at AIR. Born on 19th August 1958 he got his education in M.A and M.Phil in English and then P.G. Diploma in Journalism and Mass Communication. He Served as Lecturer in English in different Colleges in Odisha from 1980 to 1988 for around 8 years. He is also writing Odia Poetry and articles on Odia Peotry since 1980 and publishing them in different magazines of Odisha. He has attended various state & national level poetry Symposium organised by Odisha Sahitya Akademi & other leading literary organisations. He is also Honoured with Jhankar Award (1982) for his poetry, Hirakhanda Award (1983) for his series of articles on contemporary Odia poetry, Adi Kavi Sahitya Samman (2016) and Gyanada Kavita Samman (2016) and honoured by many other literary organizations for his contribution to Odia poetry. 

Prasar Bharati Parivar wishes him good, healthy and contented retired life throughout.
Source : A.C. Subudhi, DDG(E)



    
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live