Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी कानपुर में सत्तरवां स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

$
0
0
आकाशवाणी कानपुर केन्द्र के बेनाझाबर प्रांगण में प्रात: से ही बारिश के बूदों की झड़ी लगी हुई थी किन्तु केन्द्र के अधिकारियों और कर्मचारियों में उमंग की कोई कमी नहीं थी, बूंदा-बाँदी के बीच सत्तरवां स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, केन्द्राध्यक्ष डाँ करुणा शंकर दुबे ने केन्द्र के प्रांगण में झण्डारोहण किया, इस अवसर पर केन्द्र पर तैनात सैनिकों ने विशेष राष्ट्रीय ध्वज सम्मान सलामी भी दी , इसके बाद भारत देश की लोकतन्त्रीय मर्यादा के प्रति अटूट श्रध्दा और विश्वास की संकल्प भावना के दिवस के ही साथ एकता अखण्डता और कर्तव्यनिष्ठा ,की उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को याद दिलायी गयी , इस आयोजन में केन्द्र के सभी धिकारियों और कर्मचारियों सभी ने पूरे निष्ठा से योगदान किया ,इससे पूर्व 14 अगस्त को सायं राष्ट्रपति महोदय के सन्देश का विविध भारती चैनल कानपुर से प्रसारण किया गया ,जिसके सकुशल प्रसारण की जिम्मेदारी उपस्थित ड़ा गरिमा शैलेन्द्र ने अभियान्त्रिकी दल के श्री संजय त्रिवेदी ,श्री नवेन्दु श्रीवास्तव ,श्री राम शंकर साहू के सहयोग से बखूबी निष्पादित किया , 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह का लालकिले से सजीव प्रसारण भी श्रोताओं को सुनवाया गया ,नगर में आयोजित समारोहों की रिकार्डिग की गई और उसकी विशेष रिपोर्ट कार्यक्रम अधिशाषी श्री आशीष तिवारी और ड़ा गरिमा शैलेन्द्र ने तैयार कर राज्य स्तरीय प्रसारण के लिये लखनऊ केन्द्र को रिपोर्ट फीड की गई ,जिसमें जिसमें विनय जी, राजेन्द्र जी और अन्य लोगों का सहयोग मिला | समस्त सकुशल प्रसारण में सुश्री दीपशिखा , श्री विनय कुमार,आदि प्रसारण अधिशाषी रहे,इस अवसर पर अभियांत्रिकी अनुभाग के सहायक अभियन्ता श्री ए० आर ० यादव की टीम के साथ श्री प्रदीप कुमार ,श्री प्रवीन कुमार , श्री सुरेश चन्द आदि थे,इसके साथ ही लेखानुभाग के श्री सुनील भगत , श्री देशराज गौतम , श्री कुवर सिंह ,के साथ हिन्दी अनुभाग के श्री विनोद कुमार मिश्र ने भी यथायोग्य सहयोग किया । आकाशवाणी कानपुर से स्वतन्त्रता दिवस समारोह प्रसारण एवं आयोजन की व्यवस्था श्रीमती शकुन्तला गौतम कार्यक्रम अधिशाषी (समन्वय)की देखरेख में सम्पन्न हुए जो सफल रहे |
Contributed By:-CBSKANPUR <cbskanpur@gmail.com>


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>