आकाशवाणी भोपाल द्वारा, स्वतंत्रता दिवस, 2016 के अवसर पर 14 व 15 अगस्त, 2016 को विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण नीचे दिए जा रहे विवरणानुसार किया जाएगा ।
1. दिनांक 14.08.2016 (रविवार) को शाम 07.00 बजे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश का प्रसारण (हिन्दी एवं अंग्रेजी) में आकाशवाणी भोपाल द्वारा किया जाएगा। इस प्रसारण को हम आकाशवाणी दिल्ली से रिले करेंगे ।
2. दिनांक 14.08.2016 (रविवार) को ही रात 09.30 बजे से अखिल भारतीय रविवासरीय संगीत सभा - के अंतर्गत ‘‘शहनाई वादन’’ का प्रसारण किया जाएगा, जिसे हम आकाशवाणी दिल्ली से रिले करेंगे।
3. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15.08.2016 (सोमवार) को प्रातः 07.05 बजे से समारोह समाप्ति तक, दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से ‘‘ध्वजारोहण समारोह’’ और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘राष्ट्र’’ को संबोधन का सीधा प्रसारण आकाशवाणी भोपाल से किया जाएगा। इस प्रसारण को हम आकाशवाणी दिल्ली से रिले करेंगे ।
4. दिनांक 15.08.2016 (सोमवार) को ही दिल्ली से प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिन के तुरंत बाद आकाशवाणी भोपाल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ‘‘प्रदेश की जनता’’ के नाम ‘‘संदेश’’ का प्रसारण, किया जाएगा, जिसे मध्यप्रदेश स्थित अन्य सभी आकाशवाणी केन्द्र रिले करेंगे ।
5. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, स्थानीय मोती लाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की ‘‘रेडियो रिपोर्ट’’ का प्रसारण आकाशवाणी भोपाल से दिनांक 15.08.2016 को शाम 06.35 बजे किया जाएगा ।
6. दिनांक 15.08.2016 (सोमवार) को ही रात्रि 08.00 से 08.42 बजे तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की समन्वित रेडियो रिपोर्ट का प्रसारण आकाशवाणी भोपाल द्वारा किया जाएगा, जिसे मध्यप्रदेश स्थित अन्य सभी आकाशवाणी केन्द्र रिले करेंगे।
7. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15.08.2016 (सोमवार) को रात 09.30 बजे से वार्ताओं का अखिल भारतीय कार्यक्रम के अंतर्गत भेंटवार्ताओं पर आधारित कार्यक्रम-सात दशकः सफर और मंज़िलें का प्रसारण आकाशवाणी भोपाल से किया जाएगा, इस प्रसारण को भी हम आकाशवाणी दिल्ली से रिले करेंगे ।
Contribution - Rajeev Shrivastav, Blog Report - Praveen Nagdive