आकाशवाणी दरभंगा में ‘रामकिशुन भाई’ के नाम से गाम घर कार्यक्रम पेश करने वाले अरुण कुमार झा का निधन
मैथिली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अरुण कुमार झा उर्फ किशुनजी का शनिवार दिनांक 17 अक्टूबर 2020 की रात निधन हो गया। हाल ही में 2 अक्टूबर को प्रदर्शित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मैथिली सिनेमा ‘मिथिला माखन’ में उन्हें लोगों ने देखा था। इसी वर्ष मार्च में बालकृष्ण झा की प्रदर्शित टेलीफिल्म ‘सशक्त’ में उनके अभिनय को लोगों ने खूब सराहा था।
वे आकाशवाणी दरभंगा में भी कई वर्षों तक ‘रामकिशुन भाई’ के नाम से गाम घर कार्यक्रम व रेडियो नाटकों के माध्यम से श्रोताओं के बीच छाए रहे।
वे अपने 65 वर्ष की आयु में वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ गए।
हमारी ओर से तथा प्रसार भारती परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा की विनम्र श्रद्धांजलि ।
द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर ।