Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Obituary: आकाशवाणी मुंबई में कार्यक्रम अधिशासी - संगीता चक्रवर्ती जी का निधन ।

$
0
0

आकाशवाणी मुंबई केंद्र के एफएम रैनबो में कार्यक्रम अधिशासी के पद पर रही  संगीता चक्रवर्ती जी का 24 सितंबर 2020 को कैंसर की वजह से निधन हो गया । आप मूल रूप से नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और मुंबई केंद्र में ट्रांसफर होने के पूर्व आप नागपुर केंद्र में ही कार्यत रही थी । 

आप मुंबई से पुनः आकाशवाणी नागपुर केंद्र वापस जाने के लिए एप्लीकेशन भी लगा रखी थी । इसके बाद यह हादसा हो गया ।

एक संयोग यह देखिए कैंसर की वजह से संगीता मैडम का 24 सितंबर को निधन हुआ और इसी दिन विश्व कैंसर शोध दिवस मनाया जा रहा था ।

प्रसार भारती परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि । 

द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर । 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>