Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Obituary:आकाशवाणी दूरदर्शन के नामित वरिष्ठ कलाकार गज़ल गायक जनाब इक़बाल अहमद सिद्दीक़ी का इन्तेकाल

$
0
0




आकाशवाणी दूरदर्शन के नामित वरिष्ठ कलाकार गज़ल गायक जनाब इक़बाल अहमद सिद्दीक़ी का   कल सुबह 7बजे निधन हो गया।वे 82वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।यह सूचना उनके पुत्र श्री नावेद ने दी है।जनाब इक़बाल अहमद सिद्दीक़ी अपनी दमदार आवाज़ और उसकी कलात्मक उतार चढ़ाव के लिए मशहूर थे।उनकी महफ़िल में श्रोताओं की तन्मयता देखने लायक हुआ करती थी।वे श्रोताओं की फ़रमाइशें एक के बाद एक करके पूरी किया करते रहते थे।सत्तर से नब्बे के दशकों में वे ऊंचाई पर पहुंच चुके थे।उन्होंने पंचम दा के संगीत संयोजन में फ़िल्म "रामा ओ रामा "में एक गज़ल भी गाई थी ।

इक़बाल भाई वैसे पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक जीवन से कट से गये थे।समय हमेशा एक जैसा नहीं होता।किसी समय में वे संगीत की महफिलों के सरताज हुआ करते थे।क्या गायकी थी !कितनी दमदार थी उनकी आवाज़!ब्लाग लेखक से उनका बरसों का परिचय था।गोरखपुर से।आकाशवाणी का कोई भी कहीं भी कंसर्ट होता वे अन्य आफर छोड़कर आ जाते थे।ब्लाग लेखक के अनुसार "मैं जब आकाशवाणी लखनऊ आया तो वे घंटों मेरे कमरे में मेरे साथ हुआ करते।आडीशन बोर्ड में शामिल थे।उम्र परवान क्या चढ़ जाती है कि कलाकारों को अक्सर हाशिये पर जाना पड़ जाता है।मुझे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल पा रहे हैं।इसलिए बस,इतना ही.."
उनका जाना संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।प्रसार भारती परिवार अपने इन वरिष्ठ कलाकार के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त करता है।


रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>