जोधपुर के प्रमोद पी. माथुर जी के फेसबुक वॉल से मिली जानकारी के अनुसार आकाशवाणी जोधपुर केंद्र के सेवानिवृत्त वरिष्ठ उद्घोषक श्री मुकुट माथुर साहब का निधन हो गया । प्रमोद जी ने बतलाया कि मुकुट जी अपने जवानी के दिनों में ही खूबसूरत आवाज़ के दम पर आकाशवाणी में चुने गए थे। उनकी पहली पोस्टिंग आकाशवाणी बीकानेर में हुई थी। जोधपुर में आकाशवाणी केंद्र स्थापित होने पर वे जोधपुर आ गए। वे आकाशवाणी जोधपुर के प्रथम उद्घोषक भी थे। रंगमंच के कलाकार होने के कारण वे आवाज़ के हर पहलू से परिचित थे। आकाशवाणी जोधपुर के अधिकतम नाटकों में उन की भूमिका रहती थी। सेवानिवृत्त के बाद भी अक्सर उनसे समाज के कही समारोह आदि में मुलाकात होती रहती थी। हम ने एक अच्छे कलाकार ओर एक अच्छे इंसान को आज खो दिया है।
प्रसार भारती परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
द्वारा अग्रेषित :- श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर