Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

एफ.एम.रेनबो ने मनाई अपनी बीसवीं सालगिरह

$
0
0


यूपी के पहले एफ़ एम रेडियो स्टेशन (100.7 एफ़ एम रेनबो, लखनऊ) ने अपनी बीसवीं सालगिरह आन एयर मनाई । वर्ष 2000 से शुरू हुए गीत- संगीत ,चटपटी बातों और मुलाक़ातों के सुनहरे इस सफ़र के लिए एंकरों ने अपने श्रोताओं से मिले बेहिसाब मोहब्बतों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि आप हैं तो हम भी हैं।

अवध की राजधानी लखनऊ में आकाशवाणी के एफ0एम0रेनबो प्रसारण सेवा की शुरुआत आज ही के दिन 20अगस्त2000को हुई थी ।उन दिनों इस केन्द्र के निदेशक डा0सतीश कुमार ग्रोवर थे और अधीक्षण अभियन्ता डा0एस0एम0प्रधान थे ।भारत रत्न उस्ताद बिसमिल्ला खां और उनके साथियों ने उदघाटन दिवस की संध्या पर शहनाई वादन करके इसकी शुरुआत की थी ।इसके लिए 10किलोवाट हैरिस ट्रांसमीटर स्टूडियो परिसर में ही लगाया गया था जिससे लखनऊ और आसपास के लगभग 60किलोमीटर क्षेत्र के श्रोताओं को इसका लाभ मिलना शुरु हुआ था ।स्वस्थ मनोरंजन और जानकारियां देने वाले युवाओं के इस प्रिय चैनल की आवृत्ति 100.7मेगाहर्ट्ज है ।प्रसारण समय सुबह 6बजे से रात 12बजे तक है।

प्रसार भारती परिवार की तरफ से एफ एम रेनबो , लखनऊ को बहुत बहुत शुभकामनाएं  . 


ब्लाग रिपोर्ट- प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ,लखनऊ;मोबाइल नं09839229128

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>