Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी पुरोधासे श्री महेन्द्र मोदी के संस्मरणों का डिजिटल प्रसारण होगा।

$
0
0


विविध भारती मुम्बई के कार्यक् प्रमुख रह चुके आकाशवाणी के पुरोधा श्री महेंद्र भारती रिटायरमेंट के बाद लेखन में लगातार सक्रिय हैं।उनकी अनेक पुस्तकें छप चुकी हैं।अब इन पुस्तकों का डिजिटल संस्करण यूट्यूब पर आने जा रहा है। उनके  फेसबुक पोस्ट के अनुसार    "विविधभारती और आकाशवाणी के  मेरे अनगिनत श्रोताओं के अनुरोध पर मैं शीघ्र ही अपनी महाराष्ट्र साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किताब "स्वप्न ,चुभे ,शूल ,से"को अपनी आवाज़ में लेकर आ रहा हूँ, अपने youtube चैनल पर।  मेरा चैनल है On AIR with Mahendra Modi. आप इस चैनल को subscribe करें।"
श्री मोदी के इस साहित्यिक अवदान की प्रसार भारती  परिवार ब्लॉग प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दे रही है।

द्वारा योगदान-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles