Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

प्रसार भारती पर शुरु किये गये विभिन्न इनीशिएटिव पर प्रसार भारती के सी.ई.ओ.ने जानकारी दी ।

$
0
0

गवर्नेंस नाउ’ (Governance Now) के एमडी कैलाशनाथ अधिकारी के साथ विशेष बातचीत में प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पती ने तमाम पहलुओं पर अपने विचार रखे ।
Prasar Bharatiइस बारे में ‘गवर्नेंस नाउ’ (Governance Now) के एमडी कैलाशनाथ अधिकारी के साथ एक बातचीत में ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharti) के सीईओ शशि शेखर वेम्पती ने कहा, ‘जब मैंने अपनी टीम से यह जांच करने के लिए कहा कि कितने चैनल्स ने इस प्रसारण के लिए दूरदर्शन को क्रेडिट दिया तो ऐसे चैनल्स की संख्या काफी कम थी। बाकी चैनल्स ने काफी चतुराई से इससे किनारा कर लिया।’
पब्लिक पॉलिसी प्लेटफॉर्म पर ‘विजिनरी टॉक सीरीज’ (Visionary Talk series) के तहत होने वाली इस बातचीत के दौरान वेम्पती का यह भी कहना था, ‘एक पब्लिक ब्रॉडकास्टर होने के नाते हम इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और अपने कंटेंट को बिना किसी तरह की अपेक्षाओं के दूसरों से शेयर करते हैं। इसलिए मुद्रीकरण (monetization) सिर्फ एक सीमा तक होता है, उससे आगे नहीं।’
इस बातचीत के दौरान वेम्पती ने प्रसार भारती द्वारा शुरू की गईं तमाम पहलों (initiatives) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ‘दूरदर्शन’ पर फिर शुरू किए गए लोकप्रिय सीरियल्स ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को किस तरह दर्शकों का प्यार मिला।
स्त्रोत- समाचार 4मीडिया
द्वारा योगदान-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>