आकाशवाणी लखनऊ के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश प्रकाश गोस्वामी की परम पूज्य माता जी ने दिनांक 17 जुलाई, 2020 को अपनी इहलोक-यात्रा पूर्ण कर दिव्यलोक-गमन किया था।उनके लिए गत दिनांक 27 जुलाई, 2020, श्रावण शुक्ल पक्ष तिथि सप्तमी, दिन सोमवार को गंगाजली पूजन आदर और श्रद्धा के साथ ललितपुर में सम्पन्न हुआ । उनके शोकाकुल पुत्रगण अनिल प्रकाश गोस्वामी,देवेन्द्र प्रकाश गोस्वामी,
दिनेश प्रकाश गोस्वामी,पुत्रवधुएं एवं समस्त परिजन उपस्थित थे।
प्रसार भारती परिवार दिवंगत आत्मा की परम शांति हेतु प्रार्थना कर रहा है ।
प्रेषक :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।