दूरदर्शन लखनऊ के तकनीकी विभाग के दो सहयोगी सर्वश्री वी.के.अनिल ए.ई. और श्री लाल सिंह सीनियर टेकनीशियन सेवानिवृत्त हो गये हैं।एक समारोह में उन्हें स्टाफ ने विदाई दी।
प्रसार भारती परिवार आप दोनों को सेवानिवृत्त होने की बधाई दे रहा है और आपके सुखद और स्वस्थ भविष्य की कामना करता है।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .comपर भेज सकते है
प्रेषक :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।