इन दिनों आकाशवाणी का शीर्ष कार्यक्रम बन चुका है भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा "मन की बात "कार्यक्रम ।इस कार्यक्रम की पिछली कड़ी (जो रविवार ,28 जून को प्रसारित हुई है )के प्रसारण के पहले 10-50बजे एफ.एम.रेनबो चैनल पर आकाशवाणी के पुरोधा श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की गीत रचना 'हारेगी हर एक उदासी,फिर लौटेंगी खुशियां सारी'प्रसारित किया गया।आकाशवाणी दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये इस गीत की संगीत रचना श्री जसपाल सिंह ने की थी ।आकाशवाणी पुरोधा की काव्य रचना को ऐसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्थान मिलना गौरव की बात है।प्रसार भारती परिवार श्री वाजपेई को धन्यवाद देता है।
द्वारा योगदान:-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।ईमेल; darshgrandpa@gmail.com