श्री अनिल सॉलोमन 02 दिसम्बर, 1996 को उद उदघोषक के पद पर आकाशवाणी, शहडोल (म.प्र.) अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में कार्यभार ग्रहण किए । ये आकाशवाणी, शहडोल में 02 दिसम्बर, 1996 से 18 अक्टूबर, 2002 तक पदस्थ रहे । इसके बाद इनका स्थानान्तरण समान पद पर आकाशवाणी, रायपुर (छ.ग.) हो गया और दिनांक 20 अक्टूबर, 2002 को इन्होंने रायपुर में कार्य ग्रहण किए । तब से अब तक आकाशवाणी, रायपुर में पदस्थ रहे । इस बीच इन्हें एक पदोन्न्ति भी मिली उद्घोषक ग्रेड-4 से उद्घोषक ग्रेड-3 पर । इस तरह इन्होंने 23 वर्ष 06 माह 30 दिन की सेवा आकाशवाणी, शहडोल और आकाशवाणी, रायपुर में प्रदान किए ।
श्री अनिल सॉलोमन बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार, प्रतिबद्ध और समर्पित रहे । व्यवहार में सरल, सहज सकारात्मक दृष्टिकोण तथा हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा हमारे लिए जम्बे समय तक प्रेरणादायी रहेगा ।
आकाशवाणी रायपुर में कार्यरत श्री उदयभान सी. गुप्ता, सहायक अभियन्ता, श्री अनिल सॉलोमन, उद्घोषक ग्रेड-3 अपने अधिवार्षिता आयु पूरा करने के फलस्वररूप दिनांक 30 जून, 2020 को सेवानिव़त्त हुए । उक्त दोनों कर्मी को विदाई देने के लिए आकाशवाणी रायपुर के स्टूडियो-सह-कार्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिसटेंसिग का पालन करते हुए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । इसके अलावा इस केन्द्र पर कार्यरत श्री कृषलाल साहू, पम्प आपरेटर को भी विदाई गई जो इस केन्द्र से दिनांक 30 अप्रैल, 2020 को सेवानिवृत्त हो चुके थे । इस अवसर पर कार्यालय के अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी अपने अपने विचार साझा किए गए । इस अवसर पर निदेशक (अभियांत्रिकी)/कार्यालय प्रमुख श्री संजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक(कार्यक्रम) श्री लखन लाल भौर्य, सहायक निदेशक(समाचार) श्री विकल्प शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, कार्यक्रम अधिशासी : श्री राजेश फाये, श्री समीर शुक्ल, यादराम पटेल और श्री शाहिद हुसैन, सहायक अभियन्ता श्री ए.लकरा, आद्यानंद झा, एस.पी.चौथे, सहायक श्री प्रभाकर थिटे के अलावा अभियांत्रिकी, कार्यक्रम और प्रशासनिक अनुभाग के कर्मीउपस्थित हुए । तीनों सेवानिवृत्त कर्मी को केन्द्राध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया । पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक हटवार, उद्घोषक ग्रेड-3 के किया । इस अवसर के कुछ यादगार पल ।
प्रसार भारती परिवार और आकाशवाणी रायपुर परिवार ,संस्था की बेहतरी के लिए प्रदान की गई इनकी सेवाओं के लिए हार्दिक बधाई व आभार व्यक्त करता है और सेवानिवृत्त के बाद अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन और निरंतर सफलता की कामना करता है ।
द्वारा योगदान:-संजय कुमार शर्मा, आशुलिपिक ग्रेड-1, आकाशवाणी रायपुर ।
द्वारा योगदान:-संजय कुमार शर्मा, आशुलिपिक ग्रेड-1, आकाशवाणी रायपुर ।