Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी मुम्बई के श्री मकवाना का दुःखद निधन

$
0
0
आकाशवाणी मुम्बई के स्टूडियो अटेंडेंट श्री आर.आर. मकवाना का कल शाम कोरोना के चलते दुखद निधन हो गया ।
वे पिछले 4-5  दिनों से कोरोना प्रभावित थे  जिस पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान कल उनकी असामयिक मृत्यु हो गयी ।
श्री रमनलाल ईश्वरलाल मकवाना ने 1981 में आकाशवाणी में अपनी नौकरी की शुरुआत की थी और वर्तमान में वे स्टूडियो अटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे । उनकी ड्यूटी अक्सर  मेन गेट पर होती थी जहॉं वो अपना कार्य इतनी निष्ठा और लगन से करते थे कि उनका समर्पण देख कर कार्यालय में प्रवेंश करने वाले हर व्यक्ति का मन प्रसन्न हो जाता था । बेहद सेवाभावी और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी श्री मकवाना के इस दुखद निधन पर आकाशवाणी अपर महानिदेशक कार्यक्रम  श्री नीरज अग्रवाल ने  श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है ।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>